Bihar Election: RJD को मिला JMM का साथ, मिलकर लड़ेंगे चुनाव-CM सोरेन

Bihar Election: RJD को मिला JMM का साथ, मिलकर लड़ेंगे चुनाव-CM सोरेन

पटना: बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है. जिसको लेकर सभी पार्टियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. इसी बीच आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स मुलाकात की. इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दोनों नेताओं में बातचीत हुई. बातचीत के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि हमारी पार्टी राजद के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लडेंगी.

आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाल मामले में सजा काट रहे है. लालू प्रसाद यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं होने के कारण उन्हें रिम्स भर्ती कराया गया था. जिसके बाद कोरोना की वजह से उन्हें रिम्स के केली बंगले में रखा गया था. जिसके बाद आज झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन दोपहर 2 बजे लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचें. उन्होंने लालू प्रसाद यादव से लगभग 2 घंटे की मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने बिहार में दोनों पार्टी मिलकर चुनाव लड़ेंगी.   

सीएम हेमंत सोरेन कहा कि कहा कि सीट बटबारे को लेकर कहा कि कहा कि इसपर उचित फॉर्मेट से मीडिया तक बातें पहुंचाई जाएंगी. लेकिन बिहार चुनाव में जेएमएम महागठबंधन के साथ चुनाव लड़ेगी.  वहीं अपनी भाभी और जामा विधायक सीता सोरेन द्वारा पार्टी के महासचिव पर लगाए गए आरोपों पर झुंझलाते हुए कहा कि ये बातें माइक पर करें क्या.

Leave a comment