
नई दिल्ली: भारतीय मूल के ऋषि सुनक इंग्लैंड के पीएम बनने के और करीब पहुंच गए हैं। अब पीएम की रेस में मुकाबला सिर्फ ऋषि सुनक और लिज ट्रस के बीच बचा है और इसी के साथ प्रचार का दौर शुरू हो गया है। जहां दोनों बचे हुए कैंडिडेट पार्टी कार्यकर्ताओं से अपने लिए वोट मागेंगे। लेकिन ऋषि सुनक का पीएम बनना तय माना जा रहा है। क्योंकि पहले राउंड में सुनक को जो बढ़त मिली थी। उसे उन्होंने आखिरी राउंड में और मजबूत किया है।
आपको बता दे कि,ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को पीएम और पार्टी नेता के पद से इस्तीफा दिया था। इसके बाद 12 जुलाई को ब्रिटेन में कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी पार्टी) के नेतृत्व के लिए चुनाव की प्रक्रिया शुरू हुई। शुरुआत में 8 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की थी। लेकिन 5 राउंड की वोटिंग के बाद सिर्फ दो उम्मीदवार ऋषि सुनक और लिज ट्रस रह गए हैं। 5 सितंबर को कंजर्वेटिव पार्टी के नए नेता के नाम का ऐलान किया जाएगा। यही ब्रिटेन का अगला पीएम होगा। खास बात ये है कि लगातार 5 राउंड की वोटिंग में टॉप पर चल रहे सुनक के लिए पीएम की रेस के लिए आखिरी दौर की लड़ाई काफी कठिन बताई जा रही है। आइए जानते हैं कि आखिर ऋषि सुनक के लिए आखिरी राउंड क्यों कठिन माना जा रहा है और भारत से ब्रिटेन में पीएम उम्मीदवार की रेस कितनी अलग है।
आखिरी दौर में ऋषि सुनक के पिछड़ने का डर
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता और ब्रिटेन के अगले पीएम बनने के लिए अब ऋषि सुनक और लिज ट्रस में सीधा मुकाबला है। अब पार्टी के 1.6 लाख कार्यकर्ता पोस्टल बैलेट के जरिए वोट करके अपने नेता का चुनाव करेंगे। लेकिन तमाम सर्वे के मुताबिक इस चुनाव में ऋषि सुनक पिछड़ते नजर आ रहे हैं। हाल ही में YouGov ने पार्टी के 730 सदस्यों पर एक सर्वे किया है। इसमें 62% लोगों ने लिज ट्रस के समर्थन में वोट किया। जबकि ऋषि सुनक को 38% ने अपना समर्थन किया।
हालांकि, यह सिर्फ एक सर्वे है, जिसमें सिर्फ 730 सदस्यों ने वोट किया। जबकि पार्टी नेतृत्व का फैसला 1.6 लाख कार्यकर्ताओं को करना है। इससे पहले ब्रिटिश अखबार द्वारा कंजर्वेटिव पार्टी के कार्यकर्ताओं का सर्वे कराया गया था. इसमें पेनी मोर्डेंट सबसे आगे थीं। उन्हें 19.6% लोगों ने अपना समर्थन किया था। जबकि केमी बडेनॉच 18.7% के साथ दूसरे और ऋषि सुनक 12.1% के साथ तीसरे नंबर पर थे। वहीं, सुएला ब्रेवरमैन को 11.05% और लिज ट्रस को 10.93% लोगों ने समर्थन दिया था। यानी लिज इस सर्वे में 5वें नंबर पर थीं। अब ऋषि सुनक और लिज को छोड़कर बाकी उम्मीदवार पीएम की रेस से बाहर हो गए हैं।ऋषि सुनक ने शनिवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ''मुझे कोई शक नहीं है कि मैं कमतर हूं और कंजर्वेटिव पार्टी में कुछ ताकतें चाहती हैं कि दूसरे उम्मीदवार को पीएम का पद सौंपा जाए। लेकिन मुझे लगता है कि सदस्य विकल्प चाहते हैं और वो सुनने के लिए तैयार हैं।''
Leave a comment