
नई दिल्ली: आज देश ने एक बॉलीवुड सितारा खो दिया. सितारा भी ऐसा जिसके जाने के बाद पूरा देश रो पड़ा. बॉलीवुड से लेकर राजनीतिकारों ने अपने-अपने तरीकों से श्रद्धांजलि दी. बॉलीवुड का प्रेम रोगी बॉलीवुड का बॉबी सभी के दिलों में डफली बजाने के बाद आज सुबह 67 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया. बता दें कि ऋषि कपूर की रियल लाइफ में भी लव स्टोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. अक्सर, बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि ऋषि कपूर की पत्नी नीतू कपूर उनका पहला प्यार नहीं थी.
ऋषि कपूर का पहला प्यार ऐसी मशहूर अभिनेत्री थी जिसके प्यार की हर नौजवान को चाहत होती थी. अपने जमाने में अपनी सुंदरता से बहुत से लोगों को दिवाना बनाने वाली डिंपल कपाडिया ऋषि कपूर का पहला प्यार था. ऋषि की पहली फिल्म बॉबी में दोनों को प्यार हुआ था. हालांकि, ऋषि के साथ इस फिल्म में दोनों के रोमांस की भी अफवाहें उड़ी थी. यह फिल्म भी सुपरहिट हुई थी. बता दें कि इस फिल्म में नीतू कपूर ऋषि कपूर के साथ काम करना चाहती थी. लेकिन, बाजी उस जमाने की मशहूर अभिनेत्री डिंपल मारकर ले गई.
जब ऋषि कपूर की लव स्टोरी का पता उनके पिता राज कपूर को चला तो उन्होंने ऋषि कपूर को दूरी बनाने को कहा, जिसके बाद ऋषि कपूर डिंपल से दूरिया बनाने लगे. क्योंकि उस समय ऋषि अपने पिता का विरोध नहीं कर सकते थे. ऋषि का शुरूआती कैरियर था. बाद में ऋषि कपूर ने कभी भी डिंपल कपाडिया को प्रपोज नहीं किया. इसके बाद नीतू कपूर की ऋषि के जीवन में एंट्री हुई. राज कपूर को जब इस बात का पता चला तो ऋषि कपूर को नीतू के साथ शादी करने को कहा. जिसके बाद दोनों कपूर शादी के बंधन में बंध गए.
बताते चले कि इस कपूर खानदान की शादी में मशहूर किस्सा यह था कि दोनों ऋषि और नीतू कपूर अपनी शादी में बेहोश हो गए थे. नीतू अपने भारी लंहगे की वजह से बेहोश गई थी. दूसरी ओर, ऋषि शादी में भारी भीड़ देखकर ही बेहोश हो गए थे. दोनों की शादी का यह किस्सा ऑज भी बहुत ही मशहूर है. जिसको कपूर खानदान में बार-बार याद किया जाता है.
Leave a comment