
मुंबई : एक महाने अभिनेता और लाखों सिनेप्रेमियों के चहेते ऋषि कपूर अब हमारे बीच नहीं हैं. कल तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई के अस्पता़ल में भर्ती कराया गया था. 67 साल की उम्र में थी इस अभिनेता की जो दुनिया को रुखसत कर गया. बता दें कि वह पिछले 3 साल से कैंसर से जूझ रहे थे. बीता कल और आज बाॅलीवुड के लिए निश्चित तौर पर बड़ी त्रासदी साबित हुआ है जब एक दिन पहले इरफान खान और आज ऋषि कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. फिल्म इंडस्ट्री में जिंदादिल इंसान के रूप में जाने जाने वाले ऋषि के निधन के सूचना अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर दी.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि ऋषि कपूर के असामयिक निधन से गहरा दुःख हुआ है. उनके सदाबहार और प्रसन्नचित्त व्यक्तित्व तथा ऊर्जा के कारण यह विश्वास करना मुश्किल है कि वे नहीं रहे। उनका निधन सिने जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके परिवार, शुभचिंतकों और प्रशंसकों के प्रति मेरी शोक संवेदनाएं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें याद करते हुए महान अभिनेता बताया.
इस महान अभिनेता के निधन पर बाॅलीवुड से लेकर नेताओं ने श्रद्धांजलि दी है. केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अभिनेता ऋषि कपूर के निधन पर शोक जताया है.Multifaceted, endearing and lively...this was Rishi Kapoor Ji. He was a powerhouse of talent. I will always recall our interactions, even on social media. He was passionate about films and India’s progress. Anguished by his demise. Condolences to his family and fans. Om Shanti.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 30, 2020
Anguished by the passing away of noted film actor Rishi Kapoor. He carved a special place in the hearts of his fans with his inimitable style and performances. My thoughts are with his family and fans in this hour of grief. Om Shanti.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) April 30, 2020
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट करके ऋषि कपूर के निधन पर दुख व्यक्त किया. राहुल ने इस हफ्ते को भारतीय सिनेमा के लिए भयावह बताया.
This is a terrible week for Indian cinema, with the passing of another legend, actor Rishi Kapoor. A wonderful actor, with a huge fan following across generations, he will be greatly missed. My condolences to his family, friends & fans all over the world, at this time of grief.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 30, 2020
The sudden demise of actor Rishi Kapoor is shocking. He was not only a great actor but a good human being. Heartfelt condolences to his family, friends and fans. Om Shanti
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) April 30, 2020
बिछड़े वो कुछ इस अदा से कि रुत ही बदल गई।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2020
एक शख़्स ही सारे दिलों को वीरान कर गया।
फिल्मों का समृद्ध संसार जिनके बिना स्वयं को सदैव अधूरा महसूस करेगा, उनके असमय जाने से दिल भारी है। #RishiKapoor जी के निधन से उत्पन्न मनोरंजन जगत के शून्य को कभी भरा न जा सकेगा। विनम्र श्रद्धांजलि!
Leave a comment