
नई दिल्ली: इस सप्ताह में देश ने दो दिग्गज शानदार अभिनेताओं को खो दिया है. एक के बाद एक अभिनेताओं को खोने के बाद से बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री को झकझोर दिया है. पूरी की पूरी इंडस्ट्रीड सदमें में है. बता दें कि बुधवार को शानदार अभिनेता इरफान खान दुनिया को अलविदा कह गए. बृहस्पतिवार को बॉलीवुड का एक और प्रेम रोगी ऋषि कपूर दुनिया को अलविदा कह गया. ऋषि कपूर ने 67 साल उम्र में मुंबई के एच.एन रिलायंस हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली है. ऋषि कपूर का फिल्मी कैरियर शानदार जानदार रहा. ऋषि कपूर का जन्म 4 सितम्बर, 1952 को मुंबई के चेंबूर में हुआ था. ऋषि कपूर बॉलीवुड के शो मैन यानी राज कपूर के बेटे हैं. ऋषि कपूर का निक नेम चिंटू हैं. ऋषि कपूर के दो भाई हैं. रणधीर कपूर और राजीव कपूर और दोनों ही बॉलीवुड एक्टर हैं.
ऋषि कपूर की शिक्षा
बता दें कि ऋषि कपूर ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने भाईयों के साथ मुंबई और उसके बाद आगे की पढ़ाई अजमेर राजस्थान से पूरी की. इसके बाद उन्होंने बतौर बाल कलाकर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत फिल्म 'मेरा नाम जोकर' से साल 1970में की थी. वह एक भारतीय फिल्म अभिनेता-निर्माता थे. जिन्होंन कम समय में ही बड़ा नाम कमाया. ऋषि कपूर चॉकलेटी हीरो के रूप में जाने जाते रहे हैं. ऋषि कपूर एक ऐसे परिवार से संबंध रखते थे. जिसने बॉलीवुड में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया है. ऋषि कपूर ने अपने फ़िल्मी करियर में सैकड़ों फ़िल्में की हैं. इस दौरान उन्होंने कई अवार्ड भी अपने नाम किए है.
फिल्म पुरूस्कार
फिल्म बॉबी के लिए 1974 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए फ़िल्म फ़ेयर पुरस्कार मिल चुका है. वहीं साल 2008 में ऋषि कपूर को फिल्म फेयर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी नवाजा गया है. इतना ही नहीं ऋषि कपूर ने कई बड़े अवार्ड अपने नाम किए है. पूरी दुनिया नें ऋषि कपूर को प्रेम रोगी, बॉबी और डफली वाले अभिनेता के नाम से पहचान मिली है.
ऋषि कपूर की शादी
वहीं, ऋषि कपूर ने बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की थी. दोनों ने एक दूसरे को करीब 5 सालों तक डेट किया था. इसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे. ऋषि कपूर के दो बच्चे हैं. रणबीर कपूर और रिधिमा कपूर. रणबीर कपूर बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं. वहीं, ऋषि कपूर की बेटी रिधिमा की शादी बिजनेस मैन भारत साहनी से हुई है. इसके साथ ही बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर ऋषि कपूर की भतीजी हैं.
पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि
ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड अभिनेताओं के अलावा देश के प्रधान नेताओं ने अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि दी है. देश के पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा कि वह बहुआयामी प्रतिभा के पावरहाउस थे. देश ने एक शानदार जानदार और संस्कारवान अभिनेता को खो दिया है. ऋषि कपूर कैंसर जैसी घातक बीमारी से 2 साल से जूझ रहे थे. पिछले साल वह विदेश से इस बीमारी का इलाज करवाकर लौटे थे. जिसके बाद से वह काफी खुश थे. लेकिन, इस बीमारी ने ऋषि कपूर का पीछा नहीं छोड़ा. आखिरकार यह बीमारी जीत गई और ऋषि कपूर हार गए.
Leave a comment