‘इंसान को बैक्टीरिया समझकर हो रहा शोध’, रूसी वैज्ञानिक का बड़ा दावा

‘इंसान को बैक्टीरिया समझकर हो रहा शोध’, रूसी वैज्ञानिक का बड़ा दावा

नई दिल्ली: देश में आए दिन एलियन्स को लेकर बड़े दावे किए जाते है। सालों से वैज्ञानिक इस पर शोध कर रहे है। कुछ वैज्ञानिक का कहना है कि ये एक कल्पना है। तो कुछ का कहना है कि धरती की ही तरह ऐसे कई ग्रह होंगे जहां इसना के लिए जीवन होगा। ऐसे में इन सबके बीच वैज्ञानिकों के दावे सबसे अहम माने जाते है। हाल ही में रूसी वैज्ञानिक डिमिट्री रोगोजिन ने एलियन्स को लेकर बड़ा दावा किया है जिसने सभी को चौंका दिया है।

वैज्ञानिक का दावा

रूसी वैज्ञानिक का दावा है कि एलियन्स मौजूद होंगे और वो धरती पर शोध कर उसके बारे में जानकारी बटोरते होंगे।साथ ही उन्होंने बताया कि वो हमें देख रहे होंगे पर हमें उनकी जरा भी जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि दुनिया के दूसरे ग्रहों पर जीवन की उत्पत्ति के लिए कई कारण मौजूद हो सकते हैं जैसे धरती पर रहे होंगे। डिमिट्री ने कहा- हमें बिग बैंग के बारे में पता है पर ये भी मुमकिन है कि बिग बैंग दुनिया के सिर्फ एक हिस्से में हुआ हो जबकि दूसरा हिस्सा किसी अन्य तरीके से विकसित हो रहा हो।

अमेरिका के लगातार दावे

बता दें, एलिंयस और यूएफओ को देखे जाने का दावा सबसे ज्यादा अमेरिका ने किया है। अमेरिका के कुछ इलाकों में वाकई यूएफओ और एलियंस के अप्रत्याशित ट्रैवल के दावे किए गए हैं। एक शख्स ने तो अपनी कमाई से यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा दिया है। वहीं एलियंस को लेकर कई देशों में आज भी शोध हो रहे हैं। साथ ही एलियंस पर कई साइंस फिक्शन फिल्में भी बन चुकी हैं। यहां तक कि अमेरिकी रक्षा मंत्रालय यानी पेंटागन के अफसरों से लेकर यूएस के मशहूर वैज्ञानिक अक्सर एलियंस को देखे जाने और उनकी गतिविधियों को लेकर दावे करते हैं।

इंसान को बैक्टीरिया पर शोध

डिमिट्री के अनुसार उन्होंने नासा के ओर वैज्ञानिकों से भी इस बात पर चर्चा की है और कहा कि वो भी ये मानते हैं कि हम किसी बाहरी अवलोकन का हिस्सा हैं। डिमिट्री ने कहा- “हम बेहद छोटे जीवों, जैसे बैक्टीरिया पर शोध करते हैं मगर ये भी मुमकिन है कि कोई हमें बैक्टीरिया समझकर शोध कर रहा हो।”

 

Leave a comment