
TMKOC Sodhi Missing Case: छोटे पर्दे से मशहूर हुए एक्टर गुरूचरण सिंह कई दिनों से चर्चा का विषय बने हुए हैं। जिसकी वजह कलाकार का लापता होना हैं। जहां एक तरफ एक्टर को लापता हुए 10 दिन बीत चुके हैं। वहीं दूसरी तरफ इस मामले को लेकर उनके पिता ने किडनैपिंग का केस भी दर्ज करवा दिया था। जिस पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने भी जांच पड़ताल शुरू कर दी थी। वहीं अब खबर सामने आ रही है कि गुरूचरण सिंह ने खुद अपने आप को लापता करने की योजना बनाई थी।
खबर के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने बताया है कि उन्होंने अपना फोन पालम इलाके में छोड़ दिया था। इस ही के साथ पुलिस का ये भी कहना है कि गुरूचरण सिंह का पता लगाना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि एक्टर का फोन एक्टर के पास नहीं है। इसके अलावा पुलिस का कहा है कि सीसीटीवी फुटेज में हमें पता चला कि वह एक ई-रिक्शा से दूसरे ई-रिक्शा में बैठते दिख रहे हैं और ऐसा लग रहा जैसे उन्होंने सब कुछ प्लान किया हो और दिल्ली से बाहर चला गया हो।
2020 में छोड़ी यह सीरीज
बता दें कि अपने पिता की सेहत का हवाला देते हुए एक्टर ने TMKOC सीरियल को छोड़ दिया था। इसके बाद वह किसी भी सीरियल में नजर नहीं आए। उन्होंने कहा कि वह अपना पूरा ध्यान परिवार पर देना चाहते हैं। हालाँकि, निर्माताओं ने गुरुचरण को पारिश्रमिक नहीं दिया, जिन्होंने अन्य अभिनेताओं की तरह श्रृंखला छोड़ दी। जब जेनिफर मिस्त्री ने इन सबके खिलाफ आवाज उठाई तो निर्माताओं ने उन्हें पैसे दिए।अब बलविंदर सिंह इस सीरियल में रोशन सिंह सोढ़ी का किरदार निभा रहे हैं।
Leave a comment