Remove Dark Circle : ऐसे हटाएं आंखों के नीचे के काले धब्बे, करें इस नुस्खे का इस्तेमाल

Remove Dark Circle :  ऐसे हटाएं आंखों के नीचे के काले धब्बे,  करें इस नुस्खे का इस्तेमाल

नई दिल्ली :   कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. वहीं भारत में भी इसका असर अब साफ दिख रहा है. वहीं पूरे भारत में कोरोना के चलते लॉकडाउन लगाया गया है. इस लॉकडाउन में लोग खाना बनाना सीख रहे है और भी कई चिजें ऐसी कर रहे है  जिसे करने को मौका उन्हे लॉकडाउन खुलने के बाद नहीं मिलेगा. एक परेशानी  ये भी खड़ी हो गई है कि, लॉकडाउन में नींद न आने से या फिर लम्बे समय तक लैपटॉप/टीवी/मोबाइल स्क्रीन का इस्तेमाल करने से आंखों के नीचे काले घेरे आने लगे हैं.

आपकों बता दें कि, आंखों के नीचे काले घेरे होना पुरुषों और महिलाओं में बहुत आम है. हालांकि, इसके कारण आप अपनी उम्र से बड़े दिखने लग सकते  हैं. डार्क सर्कल्स के साथ-साथ आंखों के नीचे बैग्स या सूजन जैसा भी आने लगता है. वहीं  इनसे छुटकारा पाना इतना भी आसान नहीं है. आंखों के नीचे काले घेरे आने के कई कारण हो सकते हैं. वहीं इसे हटाने के लिए जरूरी नही हैं कि इसे मैडिकल ट्रीटमैंट से ठीक करें, ये घरेलू उपायों से भी ठीक किए जा सकते है.

आपकों थकान या सोने में देरी होने की वजह से आंखों के नीचे काले गहरे हो सकते हैं. कम सोने के कारण भी आपकी स्किन डल हो सकती है. इसके कारण स्किन के नीचे के डार्क टिशू दिखने लगते हैं. नींद की कमी से आंखों के नीचे का फ्लूइड बनने लगता है, जिससे आंखें सूजी हुई लगती हैं. वहीं अगर आपके शरीर को ठीक से पानी नहीं मिल रहा तो आंखों के नीचे की स्किन डल और आंखें धंसी हुई सी दिखने लगती है.

उम्र के साथ-साथ भी आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो सकते हैं. आपकी उम्र बढ़ने के साथ-साथ आपकी स्किन पतली होती जाती है. स्किन की फ्लेक्सिबिलिटी मेन्टेन करने के लिए जो फैट की जरूरत होती है, वो उम्र के साथ-साथ घटने लगता है.इससे आपकी स्किन के नीचे मौजूद ब्लड वेसल्स दिखने लगते हैं.इससे आंखों के नीचे का भाग डार्क दिखने लगता है.

इसको ठीक करने का घरेलू उपाय यही है कि आप जितना हो सके अपनी नींद पूरी करे साथ ही आंखों पर स्ट्रैस कम दें.  इसके अलावा, पानी खूब पीएं, खट्टे फल यानी की सिटरस फ्रूट खाएं और अपनी स्किन को मॉइस्चराइज करना और सनस्क्रीन लगाना ना भूलें. कुछ घरेलु इलाज भी इसे कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं. खीरे की स्लाइसेस या कसे हुए आलू या टी बैग्स के इस्तेमाल से भी स्किन को ब्राइट या लाइट किया जा सकता है. टी-बैग्स में एंटी-ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं. इससे आंखों के नीचे आने वाली सूजन कम हो सकती है. दूध या रोस वाटर में रुई को डुबोकर आंखों पर लगाने से भी मदद मिल सकती है.

Leave a comment