
Badrinath Yatra 2025: उत्तराखंड के पवित्र चारधामों में से एक श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट आज 04मई की सुबह 6बजे खोल दिए गए है। बद्रीनाथ धाम के कपाट वैदिक मंत्रोच्चार और विधि-विधान के साथ श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। कपाट खुलने के दो घंटे के अंदर ही लगभग 10हजार श्रद्धालु भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए मंदिर पहुंच चुके थे। श्रद्धालुओं का सैलाब पवित्र तीर्थ स्थल के प्रति अटूट आस्था को दर्शाता है। इस खास अवसर पर मंदिर को 40क्विंटल रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। जिससे मंदिर की सुंदरता में चार चांद लग गए।
पूजा-अर्चना के साथ खोले गए कपाट
बता दें, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का कार्यक्रम ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 4बजे से शुरू हुआ। इस कार्यक्रम में मंदिर समिति के अधिकारी से लेकर कर्मचारी और विशिष्ट अतिथि शामिल हुए। सुबह 4:30बजे श्री कुबेर जी दक्षिण द्वार से मंदिर परिक्रमा में प्रवेश किए जिसके बाद 5:30बजे से द्वार पूजन शुरू हुआ। मंदिर के मुख्य पुजारी अमरनाथ नंबूदरी ने गणेश पूजा के बाद तीन चाबियों के साथ मंदिर के कपाट खोले।
इस दौरान गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंट के बैंड ने पारंपरिक धुनें बजाकर वातावरण को और ज्यादा भक्तिमय बना दिया। जबकि स्थानीय महिलाओं ने लोकगीत गाकर समारोह में चार चांद लगाए। इसके बाद कपाट खुलते ही अखंड ज्योति के दर्शन हुए, जो पिछले छह महीनों से जल रही थी। इसके बाद भगवान बद्रीनाथ की मूर्ति पर चढ़ाया गया घी का लेप हटाया गया। मालूम हो कि घी के लेप को कपाट बंद होने के समय लगाया जाता है।
चारधाम यात्रा 2025का विधिवत शुभारंभ
बता दें, बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2025का विधिवत शुभारंभ हो गया। इससे पहले 02मई को केदारनाथ धाम के कपाट खुले थे। वहीं, 30अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोले गए थे। मालूम हो कि चारधाम यात्रा में शामिल ये चार पवित्र तीर्थ यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ हिंदुओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। ऐसे में कपाट खुलने के समय श्रद्धालुओं ने मिलकर 'जय बद्री विशाल' के जयकारें भी लगाए। इन जयकारों से पूरा धाम गूंज उठा।
श्रद्धालुओं के लिए की गई कई व्यवस्थाएं
इस वर्ष बद्रीनाथ धाम यात्रा के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। जिसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार और बद्री-केदार मंदिर समिति ने सुरक्षा व सुविधाओं के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं। यात्रियों के लिए सड़क, रेल और वायु मार्ग से बद्रीनाथ पहुंचने की सुविधा उपलब्ध है। प्रशासन ने पुलिस फोर्स की तैनात की है। साथ ही, प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की हैं कि सभी श्रद्धालु व्यवस्थित रूप से कतारबद्ध रहकर शांतिपूर्ण ढंग से दर्शन करें।
Leave a comment