मेट्रो की रेड लाइन में आई तकनीकी खराबी, रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर 45 मिनट रुकी गाड़ी

मेट्रो की रेड लाइन में आई तकनीकी खराबी, रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर 45 मिनट रुकी गाड़ी

Delhi Metro: दिल्‍ली मेट्रो की रेड लाइन में किसी तरह की खराबी आ गई, जिसकी वजह से रोहिणी वेस्ट मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो पिछले 45 मिनट से रुकी हुई है। फिलहाल, मेट्रो के कर्मचारी इस बारे में कुछ बताने के लिए तैयार नहीं हैं कि ये समस्या कब तक ठीक होगी। ऐसे में परेशान कई यात्री ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर जा रहे हैं। ये सुबह ऑफिस जाने का समय है, ऐसे में लोग काफी परेशान हैं। ये ट्रेन रिठाला से शहीद स्थल मेट्रो स्टेशन तक जाती है।

लोग हुए परेशान

लगातार तकनीकी खराबी का अनाउंसमेंट किया जा रहा है। दिल्‍ली मेट्रो की ब्‍लू लाइन पर भी कुछ दिनों पहले तकनीकी दिक्कत आ गई थी। उस समय भी यात्री लगभग 1 घंटे तक स्टेशनों पर फंसे रहे। हजारों लोग इस वजह से परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्‍ली मेट्रो की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया गया कि तकनीकी खराबी को दूर कर दिया गया है और अब रेड लाइन पर मेट्रो सुचारू रूप से चल रही है।  

 

Leave a comment