Realme X50 5G हुआ लॉन्च

Realme X50 5G हुआ लॉन्च

Realme X50 5G को लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फिलहाल इसे चीन में लॉन्च किया है। ये कंपनी का पहला फोन है जो कंपनी के नए Realme UI पर चलेगा।

इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 765G प्रोसेसर, क्वॉड रियर कैमरा और फ्रंट में पिल शेप वाले मॉड्यूल में डुअल सेल्फी कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। रियलमी ने Realme X50 5G का मास्टर एडिशन भी लॉन्च किया है।

ग्राहक इसे पोलर वाइट और ग्लेशियर ब्लू कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। इसकी बिक्री कल यानी 9 जनवरी से होगी। वहीं Realme X50 5G मास्टर एडिशन को सिंगल 12GB + 256GB वेरिएंट में उतारा गया है और इसकी कीमत CNY 3,099 (लगभग 32,000 रुपये) रखी गई है। इसे ब्लैक और गोल्ड फिनिशिंग में उतारा गया है।

Realme X50 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 25,800 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 (लगभग 30,900 रुपये) रखी गई है।

चीन में इवेंट के दौरान नए Realme UI सॉफ्टवेयर की भी लॉन्चिंग की गई। साथ ही कंपनी ने जानकारी दी कि Realme X50 5G पहला फोन होगा जो इस एंड्रॉयड 10 बेस्ड सॉफ्टवेयर पर चलेगा।

Leave a comment