
Ravindra Jadeja on Retirement: 9 मार्च की रात को टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट हरा कर तीसरी बार खिताब पर कब्जा किया। इस पूरी श्रृंखला में भारतीय टीम को एक भी मैच में हार नहीं मिली। फाइनल मुकाबले के बाद ऐसा कयास लगाया जा रहा था कि टीम इंडिया से रोहित, कोहली और जडेजा संन्यास ले सकत हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
संन्यास की खबरों का रवींद्र जडेजा ने खंडन किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की। जिसमें उन्होंने संन्यास का कोई जिक्र नहीं किया। साथ ही इशारे से लोगों को कह दिया कि संन्यास को लेकर कोई भी अफवाह ना फैलाएं। इस पोस्ट के बाद अब यह तय हो गया है कि जडेजा का अभी संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है। वह टीम इंडिया के लिए आगे क्रिकेट खेलते रहेंगे। दरअसल, इंस्टाग्राम पर जडेजा ने एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा कि, 'गैरजरूरी अफवाह ना फैलाएं. धन्यवाद.' इस पोस्ट के बाद माना जा रहा है कि जडेजा का संन्यास लेने का अभी कोई इरादा नहीं है।
रोहित शर्मा ने संन्यास की खबरों को बताया अफवाह
रवींद्र जडेजा के अलावा कप्तान रोहित शर्मा के भी संन्यास लेने की खबरें सामने आ रही थी। इन खबरों पर रोहित शर्मा ने विराम लगा दिया है। उन्होंने संन्यास के सवाल पर कहा कि, 'कोई फ्यूचर प्लान नहीं है. जैसा चल रहा है चलेगा. मैं इस फॉर्मेट (वनडे) से संन्यास नहीं लेने जा रहा हूं. कोई अफवाह ना फैलाएं.'
Leave a comment