
भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन विंडिज टीम की शुरुआत तेज रही। हालांकि इशांत शर्मा ने बेहतरीन बोलिंग का प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया को सही स्थिति में पहुंचा दिया।
इशांत शर्मा की धमाकेदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने बनाई पहले टेस्ट में पकड़। इशांत ने 42 रन देकर लिए वेस्ट इंडीज के खिलाफ पांच विकेट झटके।
भारत को दूसरे दिन की शुरुआत में ही लगा झटका। ऋषभ पंत 24 रन बनाकर लौटे पविलियन। रविंद्र जडेजा और इशांत शर्मा ने पारी को संभालते हुए 60 रनों की एक अहम साझेदारी की।
ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने कमाल की पारी खेली। जडेजा ने एक अच्छी पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को 297 तक पहुंचाया। जडेजा ने अहम वक्त पर टीम के लिए एक शानदार पारी खेलते हुए टीम के स्कोर को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया।
जडेजा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पारी पारी में टीम के लिए अच्छी बल्लेबाजी करते हुए 112 गेंदों का सामना किया और 58 रन बनाए। जडेजा की पारी में 6 चौक व एक छक्का शामिल था।

Leave a comment