Rashmi Desai And Arhaan Khan Controversy- रश्मि देसाई और अरहान खान की लड़ाई के बीच में आया देवोलीना भट्टाचार्जी का बयान, कही ये बात

Rashmi Desai And Arhaan Khan Controversy-  रश्मि देसाई और अरहान खान की लड़ाई के बीच में आया देवोलीना भट्टाचार्जी का बयान, कही ये बात

नई दिल्ली :  एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अरहान खानबिग बॉस 13 केचर्चित कपल में से एक हैं. उनके रिश्ते पर बिग बॉस 13केदौरान खूब सारी बातें भी हुईं. अरहान ने रश्मि से यह बात छुपाई थी की वह शादीशुदा हैं, और उनका एक बच्चा भी है और इस बात का खुलासा सलमान खान ने शो के दौरान किया था. फिर सलमान ने ही दोनों की सुलह भी कराई थी. लेकिन बिग बॉस खत्म होने के बाद हर किसी को लगा था कि यह मामला भी खत्म हो जाएगा और रश्मि देसाई जिंदगी में आगे बढ़ जाएंगी. इस बीच इन दोनों के विवाद पर अब तक दोनों के बयान आ चुके हैं और फैंस भी कन्फ्यूज दिखाई दे रहे हैं.

आपकों बता दें कि,  एक्ट्रेस रश्मि देसाई और अरहान खानबिग बॉस 13 केचर्चित कपल में से एक हैं और इतना सब होने के बाद कयास यही लगाए जा रहे थे, कि रश्मि देसाई जिंदगी में आगे बढ़ जाएंगी, लेकिन ऐसा होता नही दिखाई दे रहा है. हाल ही में रश्मि देसाई और अरहान खान का नाम सोशल मीडिया पर खूब उछला और बताया गया कि अरहान ने धोखे से रश्मि देसाई के अकाउंट से 15 लाख रुपये निकाले थे. अब इस बीच रश्मि की खास दोस्त और बिग बॉस 13 की एक्स कंटेस्टेंट देवोलीना भट्टाचार्जी का बयान आया है और देवोलीना ने इस बात का खुलासा किया है कि , 'रश्मि देसाई मेरी अच्छी दोस्त है और वो अपनी लड़ाई खुद लड़ सकती है. मैं उसके साथ खड़ी हूं लेकिन मैं उसे स्पेस दे रही हूं.

उन्होनें आगे कहा, उसने एक फ्रॉड पर भरोसा किया और उसका खामियाजा उसे भरना पड़ रहा है. रश्मि को अरहान की असली नियत के बारे में पता ही नहीं था की वह किस नियत का इन्सान है. मैं यहां सलमान सर का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं जिन्होंने अरहान को सही समय पर एक्सपोज किया. उन्होंने रश्मि देसाई की आंखें खोल दी थी.अब देखना होगा देवोलीना भट्टाचार्जी के बेबाक बयान के बाद इस पर रश्मि और अरहान खान की क्या प्रतिक्रिया होगी.

Leave a comment