
नई दिल्ली: पंजाबी सिंगर और मशहूर रैपर हनी सिंह फिर से अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में बन गए है। बता दें कि हनी सिंह ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रैंड के साथ एक वीडियो साझा की है जिसमें वह गाना गाते भी नजर आ रहा है और साथ में उनकी गर्लफ्रैंड इस गाने पर झूमती नजर आ रही है।
हाल ही में हनी सिंह ने अपनी पत्नी से तलाश लिया है और तलाश के तीन महीने बाद हनी सिंह ने अपने गर्लफ्रैंड टीना का नाम उजागर किया था। अब न्यू ईयर पर भी वह एक साथ नजर आए और रैपर ने एक वीडियो भी साझा की जिसमें वह गाना गाते नजर आ रहे है। वीडियो में हनी सिंह को टीना के लिए रोमांटिक गाना 'मेरी जान...मीठा पान' गाते हुए देखा गया। इंस्टाग्राम पर टीना के साथ वीडियो साझा करते हुए हनी सिंह ने कैप्शन में लिखा, 'सभी प्रेमियों को नया साल मुबारक हो। यह प्रेमियों का मौसम है, न कि नफरत का मौसम। वीडियो में हनी अपने नाम के लॉकेट के साथ ब्लैक टीशर्ट पहने हुए नजर आ रहे थे। जब हनी गाना गा रहे थे, तब टीना पीछे से आती हैं और हनी की नाक पर एक किस करती हैं।
वहीं अब इस वीडियो पर हनी सिंह को ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर्स लिखता है कि 'भाई यह वीडियो डिलीट कर दो।' तो दूसरा यूजर ने लिखा, 'भाई अभी नशे में हैं।' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'रात की उतरी नहीं क्या अभी तक।' एक ने लिखा, 'लगता है भाई ने ज्यादा ही चढ़ा ली है।'वहीं एक ने लिखा, 'चार बोतल वोडका, काम भाई का रोज का।' एक ने लिखा, 'आज भाई छपरी बन गए हैं।' कई यूजर्स ने कहा कि अभी भाई नशे में हैं, जब नशा उतर जाएगा तो वीडियो डिलीट कर देंगे।
Leave a comment