
Dhurandhar Box Office Collection: रणवीर सिंह की स्पाई एक्शन थ्रिलर फिल्म 'धुरंधर' बॉक्स ऑफिस पर अब भी शानदार प्रदर्शन कर रही है। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी दर्शकों को थिएटर तक खींच रही है। क्रिसमस के मौके पर फिल्म ने फिर से शानदार कलेक्शन दिखाया और 21वें दिन शाम 9 बजे तक 26.16 करोड़ रुपये की कमाई कर ली।
सैकनिल्क की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की कुल भारत नेट कमाई अब 633.66 करोड़ रुपये हो गई है। क्रिसमस के दिन फिल्म ने लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई हुई। पहले हफ्ते में 207.25 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 253.25 करोड़ रुपये कमाने के बाद, 'धुरंधर' अब वीकेंड में 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने की ओर बढ़ रही है।
फिल्म ने तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड
फिल्म के इस प्रदर्शन से नए रिलीज होने वाली फिल्मों का असर भी कम पड़ा। उदाहरण के तौर पर कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी 'तू मेरी मैं तेरा' जैसी फिल्में रिलीज होने के बावजूद 'धुरंधर' ने अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी। फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इसने 'स्त्री 2' (598 करोड़) और 'छावा' (601 करोड़) की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया है। अब यह केवल शाहरुख खान की 'जवान' (640 करोड़) के पीछे है।
मेकर्स ने किया सीक्वल भी अनाउंस
फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन और राकेश बेदी मुख्य भूमिकाओं में हैं। 'धुरंधर' 5 दिसंबर को रिलीज़ हुई थी और ये असली घटनाओं से प्रेरित है। मेकर्स ने इसका सीक्वल भी अनाउंस कर दिया है, जो 19 मार्च 2026 को ईद पर हिंदी के साथ-साथ दक्षिण भारतीय भाषाओं में भी रिलीज होगा।
दर्शकों और क्रिटिक्स ने की तारीफ
दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों ने फिल्म की तारीफ की है। रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस, फिल्म के एक्शन सीक्वेंस और ग्रिपिंग स्टोरी को खूब सराहा जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियों में फिल्म का कलेक्शन और मजबूत होने की संभावना है। इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में शुमार 'धुरंधर' ने साबित कर दिया है कि रणवीर सिंह और एक दमदार कहानी का जादू बॉक्स ऑफिस पर हमेशा काम करता है।
Leave a comment