क्या रणवीर सिंह के तस्वीरों से की गई है छेड़छाड़? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

क्या रणवीर सिंह के तस्वीरों से की गई है छेड़छाड़? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता रणवीर सिंह कुछ समय से अपने बोल्ड फोटोशूट के लिए सुर्खियों में बने हुए है। जहां एक तरफ उनके इस फोटो शूट के लिए एक्टर का खूब विरोध हुआ था। वहीं दूसरी ओऱ कई लोगों ने इसका समर्थन भी किया था। इस के साथ रणवीर सिंह ने इस मामले में एक नया खुलासा किया है। इस खुलासे में अभिनेता ने कहा है कि जिस तस्वीर के लिए उनके खिलाफ मुंबई में 26 जुलाई को अश्लीलता के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी, उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है।

बता दे कि, रणवीर सिंह ने कहा है कि यह फोटो उनके सोशल मीडिया अकाउंट से अपलोड नहीं की गई थी। वहीं एक्टर ने 29 अगस्त को मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में यह दावा किया कि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट से वह तस्वीर शेयर नहीं की गई है। अभिनेता ने कहा कि जिस तस्वीर का न्यूयॉर्क स्थित पेपर मैगजीन का हिस्सा होने की बात की जा रही है, वह इंस्टाग्राम पर उनके द्वारा शेयर की गई सात तस्वीरों में नहीं है। उस फोटो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इसी एक तस्वीर के आधार पर, जिसमें कथित रूप से अभिनेता का प्राइवेट पार्ट दिख रहा है, मुंबई पुलिस ने अभिनेता के खिलाफ अश्लीलता के आरोप में शिकायत दर्ज की थी।

क्या था पूरा मामला

दरअसल रणवीर सिंह ने एक मैग्जीन के लिए न्यूड फोटोशूट करवा कर सबको चौंका दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। वैसे तो ऐसा पहली बार नहीं है जब किसी बॉलीवुड स्टार ने न्यूड फोटोशूट करवाया हो। जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा ट्रोल हो रहे है। इस फोटोशूट पर लोग उन्हें छिपकली कह रहे है। साथ ही कुछ ने उन्हें पीनट बटर तक कह दिया।  रणवीर के वर्क की बात करें, तो वो हाल ही में नेटफ्लिक्स के इंटरेक्टिव स्पेशल में बेयर ग्रिल्स के साथ नजर आए थे। अब आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन के साथ फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आएंगे।

Leave a comment