Randeep Hudda injured: फिल्म 'राधे' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए रणदीप हुड्डा

Randeep Hudda injured: फिल्म 'राधे' की शूटिंग के दौरान चोटिल हुए रणदीप हुड्डा

मुंबई: बॉलीवुड के फिट एक्टर रणदीप हुड्डा एक फिल्म की शूटिंग के दौना चोटिल हो गए हैं. हुड्डा इन दिनों अपने हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स को लेकर सुर्खियों में तो हैं ही लेकिन इस दुर्घटना के बाद रणदीप के चाहने वालों के लिए यह खबर परेशान जरूर कर सकती है. दरअसल अपने फैंस के लिए जल्द ही वह एक ऐक्शन पैक्ड हॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे. इसके अलावा वह फिलहाल सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग में बिजी हैं. लेकिन रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी साझा की है कि वे राधे फिल्म की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए.

सलमान खान की फिल्म ‘राधे’ की शूटिंग के दौरान सेट पर अभिनेता रणदीप हुड्डा को घुटने में चोट लगी है. अब रणदीप की तबियत पहले से ठीक बताई जा रही है और वह धीरे-धीरे स्वस्थ हो रहे हैं. वहीं एक्टर ने एक सेल्फी शेयर करते हुए लिखा कि ‘एक अच्छी दौड़ के बाद एक सेल्फी राधे के सेट पर मेरा घुटना टूट गया जिसे मैं फिर से ठीक करने की कोशिश कर रहा हूं.‘

बता दें कि फिल्म ‘राधे‘ का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं, और इसमें सलमान खान के साथ दिशा पाटनी भी नजर आएंगी। फिल्म 22मई यानी ईद के दिन पर्दे पर रिलीज होने वाली है, जिसके लिए जोरों-शोरो से शूटिंग चल रही है और उम्मीद यह भी लगाई जा रही है कि यह फिल्म पहली दो फिल्म के मुकाबले बेहतरीन होगी.

Leave a comment