
Ranbir Kapoor U-Turn on Pakistani Statement: बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टीव रहते है। जहां एक तरफ हाल ही में कुछ समय पहले रणबीर पिता बने है। वहीं दूसरी तरफ इन दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक बयान काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वो पाकिस्तानी फिल्मों में काम करने को लेकर अपनी सफाई देते हुए दिख रहे है। रणबीर का ये बयान कुछ लोगों के मन को भाया है, तो वहीं कुछ लोगों को एक्टर का ये अंदाज पसंद नहीं आया है।
बता दें कि पिछले साल जद्दा में होने वाले रेड सी फिल्म फेस्टिवल के मौके पर रणबीर कपूर ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि वह पाकिस्तानी फिल्मों में काम करना चाहते है। इवेंट के दौरान जब रणबीर कपूर से पूछा गया कि क्या वह पाकिस्तानी फिल्म करने के लिए तैयार है अगर फिल्म की शूटिंग पाकिस्तान के बजाया किसी और लोकेशन पर होती है? जिसके जवाब में रणबीर कपूर ने जवाब दिया कि "बिल्कुल तैयार, मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए कोई सीमा नहीं होती। बिल्कुल! मैं एक फिल्म करना चाहूंगा।"
वहीं रणबीर के इस बयान को लेकर भारत में काफी एक्टर की आलोचना कि गई थी, जिसके बाद उन्हें सफाई वाला बयान जारी करना पड़ा था। अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए एक इवेंट में बोलते हुए रणबीर कपूर ने कहा, "मेरी बातों का गलत मतलब निकाला गया।"उन्होंने यह भी कहा कि वह कार्यक्रम के दौरान पूछे गए सवाल पर कोई विवाद खड़ा नहीं करना चाहते। रणबीर ने कहा कि "मुझे नहीं लगता कि यह इतना बड़ा विवाद है, मेरे लिए फिल्म फिल्म है और कला कला है। मैंने पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान के साथ भी काम किया है।"
Leave a comment