शमी के समर्थन में उतरीं शमा मोहम्मद, रोहित शर्मा को लेकर दिया था विवादित बयान

शमी के समर्थन में उतरीं शमा मोहम्मद, रोहित शर्मा को लेकर दिया था विवादित बयान

नई दिल्लीटीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विवादित बयान देने वाली कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद क्रिकेटर मोहम्मद शमी के समर्थन उतर गई है। मौलाना के बयान पर पलटवार करते हुए शमा मोहम्मद ने कहा कि इस्लाम में सफर के दौरान रोजा न रखने की इजाजत है। उनके पास रोजा न रखने का ऑप्शन है। साथ ही उन्होंने मौलाना पर तंज करते हुए शमा ने कहा कि किसी के पास भी उन पर सवाल उठाने का अधिकार नहीं है।

कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद ने कहा कि शमी उस समय एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे थे, और उनकी पर्सनल चॉइस पर सवाल उठाना गलत है। शमा का यह बयान ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली के उस कथन से मेल खाता है, जिसमें उन्होंने कहा था कि कुरान सफर करने वालों या अस्वस्थ लोगों को रोजा छोड़ने की छूट देता है।

रोहित शर्मा को लेकर दिए बयान के चर्चा में आई थीं शमा मोहम्मद

आपको बता दें कि शमा मोहम्मद ने कप्तान रोहित शर्मा को "मोटा" और "अप्रभावी कप्तान" को कहकर चर्चा में आई थीं। जिसको लेकर उनकी काफी ज्यादा आलोचन भी हुई थी। इस बयान पर कांग्रेस पार्टी ने किनारा कर लिया था। काफी अलोचना के बाद उन्होंने अपने पोस्ट को हटा दिया था। इसके बाद शमी मामले में अपने स्टैंड को लेकर शमा मोहम्मद एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। साथ ही इस बार उन्होंने अपने बयान में कहा कि वह खिलाड़ियों की फिटनेस और उनके योगदान की बात करती हैं, और यह उनका हक है कि वे अपनी राय रखें।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने की थी शमी की अलोचना

रमजान के महीने में चैंपियंस ट्रॉफी के एक मैच के दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया। जिस पर बरेली के मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने उनकी आलोचना की और कहा कि रोजा रखना इस्लाम में फर्ज है, और इसे न रखना "गुनाह-ए-अजीम" (बड़ा पाप) है। जिसके बाद एक फिर धर्म गुरूओं में विवाद छिड़ गया।

Leave a comment