Ramayan sugriv shyam sunder kalani died : अलविदा कह गए रामायण के ‘सुग्रीव’, राम-लक्ष्मण ने जताया दुख

Ramayan sugriv shyam sunder kalani died : अलविदा कह गए रामायण के ‘सुग्रीव’, राम-लक्ष्मण ने जताया दुख

नई दिल्ली: छोटे पर्दे पर टीआरपी के मामले में ‘रामायण’इतिहास रचने वाला शो रहा था. रामायण के मुख्य किरदारो को लगभग सभी जानते है. लेकिन इन मे से कुछ ऐसे कलाकार है जो कि कुछ समय के लिए लाइमलाएट में आए और फिर लोग उन्हे भूल ही गए. इसी बीच खबर आई है कि    सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी दुनिया को अलविदा कह गए है.

आपको बता दें कि, रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है.वह पिछले काफी समय से कैसंर से लड़ रहे थे. उनका निधन लॉकडाउन के इस माहोल में हुआजिसके चलते ज्यादा किसी को उनके निधन का पता नही लग पाया. वहीं रामायण में राम की भूमिका निभाने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करके उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना की है. अरुण गोविल ने लिखा, ‘श्याम सुंदर जी के निधन बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ, उन्होने रामायण में सुग्रीव की भूमिका निभाई थी. वह एक कमाल के व्यक्ति थे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

रामानंद सागर की रामायण में ‘लक्ष्मण’की भूमिका निभाने वाले ‘सुनिल लहरी’ने भी ट्वीट करके श्याम सुंदरकलानी की आत्मा की शांति की कामना की. सुनिल ने एक अखबार की कटिंग को शेयर किया जिसमें उनकी सारी उपलब्ध जानकारी थी और कहा, "हमारे सहकलाकार जिन्होंने रामायण में बाली और सुग्रीव की भूमिका निभाई थी, उनके अचानक हुए निधन की खबर सुनकर दुख हुआ. ईश्वर उनके परिवार को दुख के समय में संभलने की शक्ति दे और उनकी आत्मा को शांति दे.

Leave a comment