Ramayan Serial created record of success: लाॅकडाउन में नौजवान भी देख रहे रामायण, टीआरपी ने तोड़ा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का रिकाॅर्ड, अब कल से श्रीकृष्णा का प्रसारण

Ramayan Serial created record of success:  लाॅकडाउन में नौजवान भी देख रहे रामायण, टीआरपी ने तोड़ा 'गेम ऑफ थ्रोन्स' का रिकाॅर्ड, अब कल से श्रीकृष्णा का प्रसारण

नई दिल्ली: क्या आपने किसी सीरियल के दोबारा प्रसारण पर इतिहास बनते देखा है शायद नहीं! पर रामानंद सागर का रामायण सीरियल ऐसा कार्यक्रम है जिसने एक बार फिर सफलता के कीर्तिमान स्थापित किए हैं. रामायण ने हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को भी लोकप्रियता के पैमाने पर पीछे छोड़ दिया है.भले ही इसका श्रेय लाॅकडाउन और घरों में लोगों के कैद होने को दिया जाता हो पर ऐसा ऐसा इसलिए नहीं कह सकते हैं क्योंकि तमाम मनोरंजक कार्यक्रमों के बीच इसको जितनी व्यूअरशिप मिली वह कमाल होने की बात है. दरअसल जब इसका प्रसारण शुरू हुआ था तब किसी ने नहीं सोचा कि दर्शक इसे हाथोंहाथ लेंगे और एक नया इतिहास रच देंगे.

दरअसल जब पहली बार 1988 में रामायण आई थी तब भी उस शो को इतना प्यार मिला था कि जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती. बीते सालों में कई शो आए लेकिन ऐसा कमाल कोई करता नहीं दिखाई दिया. और आज भी वही हुआ और यह दर्शकों के दिलोदिमाग पर छा गई. बता दें कि पहले दिन से यह टीआरपी के मामले में नंबर वन पर है और अब यह खुद अपना ही रिकॉर्ड तोड़ती दिख रही है. दरअसल रामायण ने हाल ही में टीआरपी के मामले में वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया कर लिया है. शो को लॉकडाउन के बीच सबसे ज्यादा देखा गया है. बता दें कि इस कार्यक्रम को 16 अप्रैल को 7.7 करोड़ लोगों ने देखा था 
 
श्रीकृष्णा का प्रसारण 
 
ताजा आंकड़े कहते हैं कि रामायण ने हॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय शो गेम ऑफ थ्रोन्स को भी लोकप्रियता के पैमाने पर पीछे छोड़ दिया है. खबरों के मुताबिक टीआरपी के मामले में रामायण गेम ऑफ थ्रोन्स से भी आगे निकल गया है. बताया गया है कि गेम ऑफ थ्रोन्स के फिनाले एपिसोड को जितनी व्यूअरशिप मिली थी उसे ध्वस्त कर दिया गया है. जो रिकॉर्ड लंबे समय तक नहीं टूटा था उसे रामानंद सागर की रामायण ने तोड़ दिया है. बड़ी बात ये है कि फिल्मी गाने, रैप सोंग, डांस और मस्ती के वीडियो देखने वाला नौजवान पहली बार देश रामायण को पूरी लगन से देख रहा है. वो ऐसे कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ट्वीट इस पर किए जा रहे हैं.
 
सीता की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने इस धारावाहिक को फिर से मिले प्यार को लेकर कहा है कि 30 साल पहले का जादू एक बार फिर काम कर गया है. बता दें कि आज इसका अंतिम एपिसोड प्रसारित होगा और 3 मई से इसी समय पर श्रीकृष्णा का प्रसारण शुरू होगा. यह जानकारी केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दी है.

कल, रविवार 3 मई, से रोज रात 9 बजे देखें - भगवान श्री कृष्ण के महिमा की कथा - "श्री कृष्णा", केवल @DDNational चैनल पर! जरूर देखे।@PIB_India @PIBHindi @PMOIndia @DDNewsHindi @BJP4India @BJP4Maharashtra

— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) May 2, 2020

Leave a comment