
नई दिल्ली : भारत में भी कोरोना का आतंक इतना बढ़ गया है, कि पूरे भरात को लॉक डाउन करना पडा जिसके चलते किसी को भी ज्यादा घर से बाहर निकलने की अनुमति नही है. जिसके कारण हमने दूरदर्शन पर रामायण, महाभारत, देख भाई देह जैसे प्रतिष्ठित धारावाहिकों को एक बार फिर से देखा. हाल ही में PMमोदी ने ट्विटर पर #9baje9minute में भाग लेने के लिए अरुण गोविल की सराहना की, लेकिन उन्होंने @RealArunGovil को टैग किया था वो अकाउंट फर्जी था.
आपकों बता दें कि, रामायण के राम यानि अरूण गोविल ने बाद में अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा की जिसमें उन्होनें अपने प्रशंसकों से नकली खाते की रिपोर्ट करने का आग्रह किया, उन्होंने कहा, मुझे उम्मीद है कि आप रामायण देख रहे हैं और हमेशा की तरह ही आनंद ले रहे हैं. एक सज्जन ने ट्विटर प्रोफ़ाइल बनाया है जिसका नाम है 'RealArunGovil'जो कि फेक है और मेरा असली खाता 'arvovov12' है. मैं आप सभी से विनती करता हूं कि वे सज्जन से ऐसा न करने के लिए कहें और उसे रोक दें.
उन्होनें आगे कहा कि, मुझे पूरी उम्मीद है कि इस मामले में मुझे आपका पूरा समर्थन रहेगा. खैर, हमने जल्द ही प्रशंसकों को नकली खाते की रिपोर्ट करते हुए देखा है, जिसके कारण आधिकारिक ट्विटर प्लेटफॉर्म से इस हैंडल को निलंबित कर दिया गया. वहीं यह बात अरूण गोविल और उनके प्रशंसकों के लिए राहत की सांस है. साथ ही इस समय पूरी भारत देश 1987-1988 के बीच प्रासरित किए गए शो एक बार फिर देख कर आनंद ले रहें है और अपनी यादें ताजा कर रहे है.
Leave a comment