
नई दिल्ली: रमजान का पाक महीना बहुत जल्द ही शुरू होने वाला है. रमजान के दिनों को शुरू होने के लिए इंतज़ार है तो सिर्फ चांद का. जी हां, ये इस बात पर निर्भर करता है कि, चांद कब दिखाई देगा. वहीं अगर 23 अप्रैल को चांद दिखाई देता है तो 24 अप्रैल से रमजान की शुरूआत हो जाएगी और 25 अप्रैल से पहला रोजा रखआ जाएगा. इस त्यौहार की बहुत मान्यता है और यह भी मानना गलत नही होगा कि इस दौरान की गई सभी दुआएं कुबूल भी होती है.
आपकों बता दें कि, रमजान जल्द ही शुरू होने वाले है. रमजान के महीने में लोग रोजे रखते है. इसमें कुरान पढ़ी जाती है और रात में लोग विषेश नमाज अदा करते है.हर साल रमजान की तारीख में परिवर्तन देखने को मिलता है. वहीं इस बार 23 अप्रैल को चांद का दीदार होने की उम्मीद है जिसके कारण 24 अप्रैल से ही रमजान शुरू हो सकते है. इस्लामिक धर्म के मुताबिक, सात साल की उम्र के बाद रोजे रखे जा सकते है.
वहीं चांद का दीदार होने के बाद नमाज पढ़ने का सिलसिला शुरू हो जाता है. जिसे तरावीह कहते है. बता दें कि, चांद दिखने के बाद मुस्लिम लोग सुबह सहरी खाकर रोजा रखते है. रमजान के दिनों में दिन में पांच बार नमाज़ पड़ी जाती है. साथ ही आपकों यह भी बता दें कि, रोजे रखने वालों को सिर्फ खाने-पीने की चिजों से ही नही झूठ बोलने और गलत काम करने से भी परहेज करना होता है. वहीं यह भी माना जाता है कि, रमजान के पाक दिनों में गलत देखना या सुनने से रोजे का पूर्ण फल प्राप्त नही होता है.
Leave a comment