
Ram Mandir: रामानंद सागर के रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर घर में पहचान बनाने वाली दीपिका चिखलिया अयोध्या में होने वाले राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बतौर स्पेशल गेस्ट शामिल होंगी। इसी बीच दीपिका ने बताया उनके मन में राम मंदिर को लेकर किस बात की कसक रह गई है।
एक जाने माने चैनल से इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने कहा, कि उन्हे इस बात का दुख है कि राम के साथ सीताजी की मूर्ति नहीं है। अपना दुख जाहिर करते हुए दीपिका कहती हैं, 'मुझे हमेशा लगा था कि रामजी के बगल में सीताजी की मूर्ति होगी। लेकिन यहां ऐसा नहीं है, जिसका मुझे अफसोस है।
पीएम से की अपील
मैं आपके चैनल द्वारा हमारे प्राइम मिनिस्टर को रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि वो अयोध्या में राम के साथ सीता जी की मूर्ति को भी विराजमान करें। कहीं न कहीं उन्हें जगह दें। जरूर कोई तो जगह होगी कि जहां राम और सीता जी विराजमान हो सकते हैं। मैं दरख्वास्त करती हूं कि रामजी को अकेला मत रखिएगा। मैं मानती हूं कि अयोध्या में उनका बालस्वरूप है। बहुत सुंदर स्वरूप है, प्रभावशाली है। मुझे क्या बल्कि सभी महिलाओं को बहुत खुशी होगी अगर रामजी के साथ सीता मां को भी रखा जाए।'
किया था रामलला का दर्शन
गौरतलब है पिछले साल दीपिका ने अयोध्या राम मंदिर का दर्शन किया था। उसका अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा था,“यह मेरी कल्पना से परे है कि मैंने भगवान राम के चेहरे पर इतना दिव्य प्रकाश देखा है।यह मेरी समझ से परे है। मैंने इसे कहीं नहीं देखा है और कल जब मैंने उसे देखा तो मेरी आँखों में आंसू आ गये। मुझे पता था कि यह भगवान राम का जन्म स्थान है, इसलिए राम जी यहां मौजूद हैं।' भव्य मंदिर के निर्माण के बाद मैं फिर भगवान राम का आशीर्वाद लेने आऊंगीं। भगवान रामलला दर्शन करने वाले भक्तों के दुख दूर करें।”
Leave a comment