
नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहे जाने वाली अदाकारा राखी सावंत इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी को लेकर काफी चर्चाओं में बनी हुई है। जहां एक तरफ राखी और आदिल का प्यार परवान चढ़ रहा है। वहीं दूसरी तरफ राखी का आदिल के लिए एक बयान काफी वायरल हो रहा है जिसे सुनकार लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।
दरअसल, राखी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है जिसमें वो आदिल को भेड़िया कहती हुई नजर आ रही है। इतना ही नहीं राखी ने वीडियो में आदिल को नल्ला तक कह दिया है। उनका कहना है कि आदिल हमेशा उनके साथ चिपककर खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से वो कुछ बोल नहीं पातीं। वहीं पूरी क्लिप में राखी को कहते हुए सुना जा सकता है कि वो चाहती हैं कि आदिल बिग बॉस 16 में जाएं, ताकि उन्हें आंटे दाल का भाव पता लग सके। इतना ही नहीं वीडियो में राखी खुद भी बिग बॉस में जाने की इच्छा जाहिर करती हैं।
इसके साथ इस वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि राखी ये वीडियो आदिल भी देखने वाला है चुप हो जा वरना तेरी पिटाई होगी। इसके अलावा एक दूसरे यूजर ने लिखा की नल्ला है इसलिए तो शादी के लिए भीख मांग रही है। आम लोगों के साथ-साथ राहुल वैद्य भी प्रतिक्रिया देने से पीछे नहीं हटे। उन्होंने लिखा, ‘प्लीज मेरा शब्द नल्ला इस्तेमाल मत करो राखी इसपे मेरा अधिकार है’
वहीं हाल ही में राखी सावंत का एक और वीडियो वायरल हुआ जिसमें वो कैमरे के सामने ही आदिल पर बरस पड़ी थी। पैप्स ने राखी से एनरीक एग्लीशियस के वायरल किसिंग वीडियो को लेकर प्रतिक्रिया जाननी चाही, इस दौरान आदिल भी उनके बीच-बीच में बोलते रहे, जिससे वो काफी नाराज हो गई और वहां से गुस्से में चली गई थी।
Leave a comment