Rakhi Sawant: पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ये क्या बोल गई राखी सावंत

Rakhi Sawant: पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ये क्या बोल गई राखी सावंत

Rakhi SawantViral Video : राखी सावंत के पति आदिल खान ने राखी को धोखा दिया है। राखी ने अपने धर्म को बदलकर आदिल दुर्रानी संग निकाह किया था, लेकिन शादी के बाद राखी आदिल के साथ खुश नही थी। आदिल ने राखी को काफी परेशान किया ,साथ ही उन्हें चीट भी किया था। इसके अलावा राखी ने जो आरोप लगाए थे, उसके मुताबिक आदिल ने मारपीट भी कि थी और अदाकारा के पैसे व जेवर छीनकर ले गया। इसके बाद राखी ने अपने पति के खिलाफ केस दर्ज करवाया और आदिल खान इन सब जुर्म में गिरफ्तार हो गए है।

बता दें कि राखी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि आदिल का किसी तनु नाम की लड़की के साथ अफेयर है। साथ ही एक्ट्रेस ने बताया था कि वह तनु चंदेल प्रेग्नेंट है और जेल से बाहर आने के बाद आदिल और उनकी गर्लफ्रेंड शादी करने वाली है। इसी बीच राखी का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस बोल रही है कि आदिल ने मुझसे इस्लामिक तरीके के साथ-साथ रजिस्टर्ड मैरिज भी की है, लेकिन फिर भी मैं आदिल को तलाक नहीं दूंगी।

वहीं राखी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन तलाक कानून लागू करने के लिए धन्यवाद दिया। राखी ने कहा कि आदिल जितना भी कहे मैं मुसलमान हूं तो मैं चार-चार शादी करूंगा। न, मुस्लिम लॉ भी इतनी इजाजत नहीं देते। अगर आप सिर्फ निकाह करते तब आप मुझे तलाक दे सकते थे, लेकिन सलाम करती हूं, धन्यवाद करती हूं मोदी जी, आप जुग-जुग जियो मोदी जी। ऐसा बोलते-बोलते राखी रोना शुरू कर देती है। साथ ही राखी ने कहा देश की सारी महिलाएं, मैं आपके चरण छूती हूं मोदी जी। सारी महिलाएं मुसलमान महिलाएं आपको सलाम करती हैं, आपने तीन तलाक का जो निकाला है कानून, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। मुझे नहीं पता था तीन तलाक का कानून मुझे भी लागू पड़ जाएगा। अगर मेरा पति मेरे साथ ऐसा करेगा तो एक और केस बनेगा।

Leave a comment