Rakhi Sawant: आदिल खान के खिलाफ राखी का फूटा गुस्सा, लोगों के सामने कह दी ये बात

Rakhi Sawant: आदिल खान के खिलाफ राखी का फूटा गुस्सा, लोगों के सामने कह दी ये बात

Rakhi SawantViral Video :  अभिनेत्री राखी सावंत इन दिनों अपने पति आदिल खान दुर्रानी को लेकर लगातार सुर्खियां में बनी हुई है। उन्होंने आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए है, जिसके बाद से वह जेल की हवा खा रहे है। राखी का कहना है कि वह जेल में आदिल से मिलने गई थी, लेकिन वह अभिनेत्री से बात करने के लिए तैयार नहीं है और बहुत ही खराब तरीके से बात कर रहे है। एक्ट्रेस का कहना है कि आदिल ने उनसे बहुत बुरा व्यवहार किया और उनके सवालों का सीधें मुंह जवाब तक नहीं दिया है।

बता दें कि आदिल खान दुर्रानी के बारे में राखी लगातार एक के बाद एक खुलासे कर रही हैं। इस बीच मीडिया के सामने उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया और आदिल को 'सेटिंगबाज' बता दिया। दरअसल, अभिनेत्री ने पैपराजी से बात की। उनसे पूछा गया कि क्या आदिल के परिवार में से किसी का कॉल या मैसेज आया? इस पर राखी ने कहा, 'परिवार को भी पता है कि उनका बेटा आदिल बहुत बड़ा 'सेटिंगबाज' है। वह बहुत जल्द छूट जाएगा, लेकिन मैं भी देखती हूं वह कैसे छूटेगा। यह राखी सावंत का केस है। मैं भी मीडिया के सामने उसका पूरा चिट्ठा खोलूंगी। मैं शांत नहीं बैठने वाली हूं।'

वहीं अदाकारा ने हालही में पीएम का भी ध्नयवाद कहा था, राखी ने कहा कि आदिल जितना भी कहे मैं मुसलमान हूं तो मैं चार-चार शादी करूंगा। न, मुस्लिम लॉ भी इतनी इजाजत नहीं देते। अगर आप सिर्फ निकाह करते तब आप मुझे तलाक दे सकते थे, लेकिन सलाम करती हूं, धन्यवाद करती हूं मोदी जी, आप जुग-जुग जियो मोदी जी। ऐसा बोलते-बोलते राखी रोना शुरू कर देती है। साथ ही राखी ने कहा देश की सारी महिलाएं, मैं आपके चरण छूती हूं मोदी जी। सारी महिलाएं मुसलमान महिलाएं आपको सलाम करती हैं, आपने तीन तलाक का जो निकाला है कानून, उसके लिए हम आपके शुक्रगुजार हैं। मुझे नहीं पता था तीन तलाक का कानून मुझे भी लागू पड़ जाएगा। अगर मेरा पति मेरे साथ ऐसा करेगा तो एक और केस बनेगा।

Leave a comment