
Adil accepted the marriage: इन दिनों राखी सांवत अपने शादी को लेकर चर्चा में बनी है। हालांकि राखी के रोने वाले दिन गए और हंसने वाले दिन आ गये है क्योंकि आदिल ने राखी को अपनी पत्नी स्वीकार कर लिया है। अब आप सोच रहे होंगे की अचानक से ये चमत्कार कैसे हुआ है। तो बता दें कि ये चमत्कारी भाईजान ने किया है। आदिल के पास सलमान खान ने फोन किया और कहा कि जो सच है उसको स्वीकार कर लो।
आदिल ने निकाह को किया स्वीकार
दरअसल राखी की आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरस होती रहती है। अब राखी की पैपराजी द्वारा एक वीडियो शेयर की गई है। जिसमें राखी और आदिल एक साथ नजर आ रहे है और राखी ने बताया कि आदिल के पास सलमान खान का फोन आया था, जिसके बाद उनकी जिंदगी पटरी पर लौटी है। राखी ने कहा कि भाई ( सलमान) आदिल से मिले भी हैं। भाई के होते हुए ये मना कर सकते हैं क्या बहन से शादी करने का? राखी ने कहा कि सलमान भाई का फोन आया था। पूछो ना इनको। भाई हैं मेरे. सलमान खान का जीजा है ये...उनका दामाद है।
वहीं आदिल ने भी बताया कि हां सलमान खान का कॉल आया था। उन्होंने मुझसे कहा जो भी है स्वीकार करो। अगर एक्सेप्ट करना है तो मान ले वरना मना कर दे लेकिन जो सच है उसे स्वीकार कर और फेस कर। इसके बाद राखी आगे कहती हैं कि दूसरे से प्रेशर आया तो कुबूल किया कुछ बीवी के प्रेशर से भी कुबूल किया करो।
भाईजान ने बसाया राखी का घर
इसके अलावा दूसरे वीडियो में पैपराजी संग बात करते हुए आदिल ने कहा उन्हें निकाह कुबूल है। आदिल ने कहा कि हां उन्होंने राखी संग शादी की है और राखी उनकी बीवी हैं। इसके बाद आदिल हाथ जोड़कर राखी से माफी भी मांगते हैं। वहीं, राखी कहती हैं कि 'सलमान खान ने मेरा घर बसा दिया। आदिल, मेरे हसबैंड मान गए हैं।आदिल के शादी एक्सेप्ट करने से राखी की खुशियां लौट आई हैं। वो अब एक हैप्पी मैरिड लाइफ गुजारना चाहती हैं।
Leave a comment