Bollywood: राखी सावंत को मिला नया जीवन साथी, इस रियलिटी शो में नजर आएंगे एक साथ!

Bollywood: राखी सावंत को मिला नया जीवन साथी, इस रियलिटी शो में नजर आएंगे एक साथ!

नई दिल्ली: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को कौन नहीं जानता है। उनकी एक्टिंग किसी को भी हंसने पर मजबूर कर सकती है। वहीं राखी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छा रहा है। जिसमें वह अपने बॉयफ्रैंडके साथ नजर आ रही है। बता दें कि राखी सांवत को उनके बॉयफ्रैंडने बीएमडीब्लू गिफ्ट में दी है।

दरअसल ड्रामा क्वीन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है आए दिन अपने फैंस के लिए फोटो, वीडियो शेयर करती रहती है। राखी सावंत बिग बॉस में अपने शादी को लेकर भी काफी चर्चा में रही थी। जिसके बाद उनके एक्स पति रितेश बिग बॉस का हिस्सा बने थए। जिससे पता चला कि राखी का पति रितेश है। वहीं बिग बॉस शो के बाद दोनों ने अलग रहना का फैसला किया था। हाल ही में राखी सावंत का एक वीडिया जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वह अपने लड़केके साथ खड़ी है। वीडियों में राखी सावंत ने पैपराजी के सामने उस शख्स को अपना स्वीटहार्ट और बॉयफ्रेंड बता रही है।

राखी ने बताया कि हम काफी समय बाद मिले है। राखी ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ बिग बॉस में जाने की इच्छा भी जताई है। इसके अलावा हाल ही में राखी को जो कार गिफ्ट में मिली थी, वो भी उनके बॉयफ्रेंड ने ही दी थी। बॉयफ्रेंड ने भी राखी की तारीफ करते हुए कहा कि राखी जमीन से जुड़ी हुई इंसान हैं। सोशल मीडिया पर राखी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और लोग इस वीडियो को काफी पलंद भी कर रहे है और उनसे सवाल कर रहे हैं कि उनके साथ में कौन हैं?

राखी के इस वीडियो पर एक यूजर ने पूछा कि रितेश के बाद अब ये कौन है? तो वहीं एक ने लिखा कि पहली बार आपको अच्छा लड़का मिला है, इसे जाने मत देना। वहीं एक ने लिखा कि संभलकर कदम रखो राखी दी, जल्दी किसी पर विश्वास मत करना।

Leave a comment