राज्यसभा में इस नेता के सीट पर मिला नोटों का बंडल, सभापति धनखड़ बोले- इस गंभीर मामले की जांच होगी

राज्यसभा में इस नेता के सीट पर मिला नोटों का बंडल, सभापति धनखड़ बोले- इस गंभीर मामले की जांच होगी

Rajya Sabha: राज्यसभा में आज विपक्ष के एक सांसद के बेंच पर नोटों कीगड्डीमिलने से जमकर हंगामा हंगामाहोरहाहै। इस मामले की जानकारी राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने सदन को दी है। वहीं, इसी मुद्दे पर जब राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने सवाल उठाए तो सत्ता पक्ष के लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, आज शुक्रवार को सभापति धनखड़ ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि एक रूटीन एंटी सेबाटोज जांच के दौरान कल गुरुवार को सदन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद नोटों कीगड्डीबरामद की गई है। ये नोटों कीगड्डीसीट नंबर 222 से बरामद की गई है। जो तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी को अलॉट की गई है। उन्होंने कहा कि अब इस मामले में नियमों के मुताबिक जांच होनी चाहिए और यह हो भी रही है। 

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने क्या कहा?

वहीं, इस मामले में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा 'जब तक मामले की जांच चल रही है और सब कुछ स्पष्ट नहीं हो जाता, तब तक आपको (सभापति) उनका (अभिषेक मनु सिंघवी) नाम नहीं बोलना था।' खड़गे के इस बयान के बाद सत्ता पक्ष के सांसदों ने हंगामा किया।

इस पर खड़गे ने आगे कहा 'ऐसा चिल्लर काम करके ही देश को बदनाम किया जा रहा है। आप (सभापति) किसी खास का नाम और सीट के बारे में कैसे कह सकते हैं?' वहीं, खड़गे के इस आरोपों पर सभापति ने कहा कि उन्होंने यह बताया है कि किस सीट पर मिला है और यह किसे अलॉट की गई है।

खड़गे ने दिया जवाब

तब खरगे ने कहा कि मुझे पता है कि मैं किसी दूसरे मुद्दे पर बोलूंगा तो आप बोलने नहीं देंगे। खरगे आगे कहते है कि मेरा निवेदन केवल इतना है कि जबतक मैटर की जांच हो रही है, तबतक किसकी सीट से मिला है बंडल उसका नाम नहीं बोलना चाहिए। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष की तरफ से शोरशराबा होने लगा। तब खरगे ने गुस्से में कहा कि आप सब झूठे हो, क्या हम ऐसा कर सकते हैं। ऐसा चिल्लर काम करके देश को बदनाम कर रहे हो।

Leave a comment