Parliament session 2024: 'रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा है...', राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के रवैये से हुए नाराज

Parliament session 2024: 'रोज-रोज मेरा अपमान किया जा रहा है...', राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ विपक्ष के रवैये से हुए नाराज

Parliament session 2024: संसद के मानसून सत्र में गुरूवार को राज्यसभा में विनेश फोगाट के मुद्दे पर जमकर बवाल मचा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने विनेश का मुद्दा उठाया था। इस पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि बाद में इस पर बाद में चर्चा होगी। इसके बाद कार्यवाही के बीच विपक्षी सांसद नारेबाजी करने लगे थे। इसके साथ ही टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन सभापति पर चिल्लाने लगे थे। इसके बाद सभापति आसन छोड़कर चले गए।

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ कहा, ''वे (विपक्ष) सोचते हैं कि केवल वे ही हैं जिनके दिलों से खून बह रहा है। लड़की की वजह से पूरा देश दर्द में है। हर कोई स्थिति को साझा कर रहा है लेकिन इसे भुनाने के लिए, राजनीतिकरण करें यह, उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है। उस लड़की को अभी बहुत लंबा रास्ता तय करना है।"

पूरा देश विनेश फोगाट के साथ खड़ा है- नड्डा

राज्यसभा में विनेश फोगट पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, "पूरा देश विनेश फोगट के साथ खड़ा है। प्रधानमंत्री ने कल उन्हें "चैंपियन ऑफ चैंपियंस" कहा और प्रधानमंत्री की आवाज 140 करोड़ लोगों की आवाज है। दुर्भाग्य से, हम इसे सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच बांट रहे हैं। दुर्भाग्य से, विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है जिस पर वे चर्चा करना चाहते हों और जिसके लिए सत्ता पक्ष तैयार हो। मैं आपको आश्वस्त करना चाहता हूं कि भारत सरकार, खेल मंत्रालय और आईओसी ने सभी मंचों पर समाधान की कोशिश की।"

दीपेंद्र हुड्डा ने कही ये बात

सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा, ‘विनेश हारी नहीं है, विनेश ने करोड़ों देशवासियों का दिल जीता है...सरकार को गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को जो सुविधाएं मिलती हैं, वो सुविधा विनेश को देनी चाहिए’

Leave a comment