Rajnath Singh Will Visit Ladakh And Jammu Kashmir : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 और 18 जुलाई को करेंगे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा, दौरे पर सेना प्रमुख भी होंगे मौजूद

Rajnath Singh Will Visit Ladakh And Jammu Kashmir :  रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 17 और 18 जुलाई को करेंगे लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा, दौरे पर सेना प्रमुख भी होंगे मौजूद

नई दिल्ली :रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह 17 और 18 जुलाई को लद्दाख और जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे. ये दौरा उनका चीन के साथ बॉर्डर पर चल रहे तनाव को लेकर होगा. दौरे पर उनके साथ सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे भी होंगे. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे 17 जुलाई को लद्दाख और 18 जुलाई को श्रीनगर जाएंगे.

आपको बता दें कि, चीन के साथ सीमा विवाद के चलते रक्षा मंत्रीराजनाथ सिंह 17 और 18 जुलाई को लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल इलाके का दौरा करेंगे. रक्षा मंत्री दो दिन के दौरे पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जाएंगे, जहां पर वो LAC के साथ-साथ LoC भी जाएंगे. जहां पर राजनाथ सिहं पाकिस्तान बॉर्डर पर तैयारियों का जायजा लेंगे. इसके बाद 18 जुलाई को राजनाथ सिंह LAC इलाके में जाएंगे, जहां पर चीन बॉर्डर की स्थिति का जायजा लेंगे.

वहीं इससे पहले पीएम मोदी चीन के साथ हिंसक झड़प के बाद अचानक लद्दाख के दौरे पर पहुंचे थे. तब उन्होंने स्थिति का जायजा लेने के साथ-साथ सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी. साथ ही पीएम मोदी चीन के साथ झड़प में घायल हुए जवानों से भी मिले थे.

बता दें कि,रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुखों के बीच आज एक विशेष रक्षा अधिग्रहण परिषद की बैठक हुई हैं. वहीं इस बैठक में प्रमुख सशस्त्र बलों के लिए आवश्यक हथियार प्रणालियों और गोला-बारूद की खरीद में तेजी लाने के लिए अहम निर्णय लिए जाने की संभावना है.

Leave a comment