Rajasthan Road Accident: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Rajasthan Road Accident: सिरोही में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही में एक दर्दनाक सड़क हो गया। जहां ट्रेलर और कार की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे पर पुलिस उपाधीक्षक गोमाराम ने बताया कि सिरोही के आबू रोड के किवरली गांव के पास सुबह के तीन बजे यह हादसा हुआ। कार में सवार होकर एक परिवार अहमदाबाद से जालोर जा रहा था। कार में कुल 7 लोग सवार थे। वहीं, नेशनल हाइवे नंबर 27 पर कार आगे चल रहे ट्रोले में घुस गई। हादसा इतना भयानक था कि 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं 2 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में गाड़ी के परखच्चे तक उड़ गए।

मृतकों की हुई पहचान

फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। हादसे में नारायण प्रजापत (58), उसके पिता नरसाराम, पत्नी पोशी देवी (55) और बेटे दुष्यंत (24) समेत कार चालक कालूराम (40), यशराम (4) पुत्र कालूराम की मौत हो गई। घायल दरिया देवी (35) का इलाज चल रहा है। महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है।

Leave a comment