
Rajasthan Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे का मामला सामने आया है। इस सड़क हादसे में 3 स्कूल विद्यार्थियों की मौत हो गई है। जबकि 6 घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पाली क्षेत्र में देसूरी की नाल के नजदीक पंजाब मोड पर एक स्कूल बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
मिली जानकारी के अनुसार, बस में राछेटी ग्राम पंचायत के मानकदेह स्कूल के छात्र और छात्राएं सवार थे। ये हादसा रविवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हुआ। हादसे का कारण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है। हादसा होने के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्टूडेंट्स को बाहर निकाला और पुलिस प्रशासन को खबर दी।
पिकनिक जा रहे थे स्टूडेंट्स
मिली जानकारी के अनुसार, बस चारभुजा (राजसमंद) से देसूरी (पाली) जा रही थी। इसमें राचिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्चे सवार थे। वे पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे।
देसूरी अस्पताल में चल रहा इलाज
घायल बच्चों का देसूरी अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं, घायल छात्र विनोद ने बताया कि वह और उसके दोस्त परशुराम मंदिर के दर्शन करने जा रहे थे। बस में शिक्षक भी मौजूद थे। छात्र के अनुसार पंजाब मोड घाटी में बस के ब्रेक अचानक फेल हो गए, जिससे बस अनियंत्रित होकर पलट गई।
जांच में जुटी पुलिस
दर्दनाक हादसे के बाद राजसमंद के एसपी और कलेक्टर भी घायलों का हालचाल जानने अस्पताल पहुंचे। उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment