Rajasthan News: कोटा में मां-बेटी की गला दबाकर की गई हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Rajasthan News: कोटा में मां-बेटी की गला दबाकर की गई हत्या, इलाके में दहशत का माहौल

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले के आरकेपुरम थाना क्षेत्र में एक अज्ञात व्यक्ति ने मां-बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही इस घटना की जांच में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक, भगवान वैष्णव शहर के निजी चिकित्सालय में कंपाउंडर है। काम से घर लौटने पर उसने देखा की उसकी पत्नी और बेटी अचेत अवस्था में कमरे में पड़ी हुई थीं। तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर गया, जहां डॉक्टरों ने मां-बेटी को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवा दिया है। घटना शुक्रवार को आरकेपुरम थाना इलाके के रोजड़ी की है। साल 2011 से पत्नी ज्योति (32), बेटी पलक (8) और डेढ़ साल के बेटे के साथ रोजड़ी में किराए से रह रहा है।

घर के अंदर मृत अवस्थामें मिला मां-बेटी का शव

भगवान वैष्णव ने बताया कि मैं रोज 12 बजे अस्पताल जाता हूं। रात 8 बजे घर आता हूं। इस बीच घर पर दो बार फोन करता हूं। शुक्रवार को भी शाम 4 बजे और 6 बजे कॉल किया था, लेकिन मोबाइल स्विचऑफ था। मुझे लगा ज्योति सो रही होगी। घर आकर हॉर्न बजाया, लेकिन किसी ने गेट नहीं खोला। अंदर जाकर देखा तो कमरे में पलक स्कूल ड्रेस में अचेत अवस्था में पड़ी थी। उसके गले पर चोट के निशान थे। उसको तुरंत हॉस्पिटल लेकर गया। इसके बाद कॉलोनी के लोगों ने घर में जाकर देखा तो ज्योति किचन में लहूलुहान हालत में पड़ी थी।

जांच में जुटी पुलिस

सिटी एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आंवली रोजड़ी निवासी भगवान वैष्णव शहर के निजी चिकित्सालय में कंपाउंडर है। शुक्रवार शाम वह अस्पताल से ड्यूटी पूरी कर घर पहुंचा तो उसे घर पर पत्नी ज्योति वैष्णव (31) और उसकी पुत्री पलक वैष्णव (8) बेहोश अवस्था में मिली। इस पर वह दोनों को लेकर कोटा मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। दोनों शवों को मेडिकल कॉलेज मोर्चरी में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।

 

Leave a comment