
नई दिल्ली :राजस्थान में सियासी उठापटक जारी हैं. जिस बीचअब कांग्रेस ने बड़ी कार्रवाई की है. कांग्रेस ने कार्रवाई के तहत बागी विधायक भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि बागी विधाय क भंवरलाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह इन दोनों विधायकों पर भारतीय जनता पार्टी से सांठगांठ करके गहलोत सरकार गिराने का आरोप है. और इसके साथ ही कांग्रेस ने साफ ही कहा कि सचिन पायलट अपनी स्थिति साफ करें.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी राजस्थान की सरकार गिराने की कोशिश कर रही है. और इसके कुछ ऑडियो भी सामने आ रहे हैं. जिसमें राजस्थान के कांग्रेस विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है. और इस बात की जानकारी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कांग्रेस नेता भंवरलाल शर्मा और बीजेपी नेता संजय जैन की बातचीत के बारे में बताया. कांग्रेस ने कार्रवाई के तहत भंवर लाल शर्मा और विश्वेंद्र सिंह को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. और पार्टी ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है. कल मीडिया ने चौंकाने वाले टेप प्रुफ दिखाए गए. जिसमें विधायकों ने सरकार को गिराने की बात कही.
बता दें कि सचिन पायलट के साथ बातचीत के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगर किसी भी स्तर पर बात हो रही हैं तो उसको लेकर मैं यहां कुछ नहीं कह सकता. हमरा कहना बस यहीं हैं कि अगर सुबह का भुला अगर शाम को घर आ जाए तो उसे भुला नहीं कहते हैं. पार्टी या व्यक्तिगत स्तर पर बातचीत का खुलासा करना ठीक नहीं है.
रणदीप सुरजेवाला ने बोला अगर केंद्रीय मंत्री रच रहे सरकार गिराने की साजिश तो तुरंत होनी चाहिए गिरफ्तारी सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सरकार गिराने की साजिश में शामिल हैं. उनपर तुरंत एफआईआर दर्ज होनी चाहिए और गिरफ्तारी की जानी चाहिए.
Leave a comment