
Bhilwara Bandh: ब्यावर जिले के बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण और भीलवाड़ा कोतवाली व प्रतापनगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में सकल हिंदू समाज ने सोमवार को भीलवाड़ा बंद का आह्वान किया।हालात को देखते हुए जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए। शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 500पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया। अभय कमांड सेंटर से सीसीटीवी के जरिए पूरे शहर की निगरानी की गई। इस बीच, संत समाज ने मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग दोहराई।
शहरभर में बंद का व्यापक असर
एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि सकल हिंदू समाज ने शांतिपूर्ण बंद का आह्वान किया था। पुलिस ने पहले ही समाज के प्रतिनिधियों से बैठक कर शांति बनाए रखने की अपील की थी। संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी रखी गई और अभय कमांड सेंटर से हालात पर नजर रखी गई।
प्रदर्शन के दौरान सकल हिंदू समाज के लोग श्री गेस्ट हाउस चौराहे पर एकत्र हुए। शहर के अलग-अलग हिस्सों से आए लोगों ने रैली निकाली और सूचना केंद्र चौराहे पर सभा की। राजस्थान संत समाज के अध्यक्ष एवं हरी सेवा उदासीन आश्रम के महंत हंसराम ने सभा को संबोधित किया।
बाजार बंद, सड़कों पर सन्नाटा
बंद का व्यापक असर दिखा। शहर के पेट्रोल पंप, चाय की थड़ियां और निजी विद्यालय पूरी तरह बंद रहे। सकल हिंदू समाज ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए व्यापारियों और जनता से सहयोग की अपील की थी। प्रदर्शनकारियों ने भगवा झंडे लेकर रैली निकाली।
दोषियों को मिले सख्त सजा – संत समाज
राजस्थान संत समाज के अध्यक्ष महंत हंसराम ने कहा कि बिजयनगर में नाबालिग बच्चियों के यौन शोषण और भीलवाड़ा में हुए सामूहिक दुष्कर्म ने समाज को झकझोर दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पीड़ित बच्चियों को धमकियां दी जा रही हैं और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
महंत हंसराम ने बताया कि पहले भी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपील की कि दोषियों को कड़ी सजा दी जाए और पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए।
Leave a comment