
नई दिल्ली : राजस्थान में विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुरूआत में ही विधानसभा में विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है. सत्र से पहले कांग्रेस ने विधायकों को व्हिप जारी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी भी अविश्वास मत प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी, लेकिन पहले ही अशोक गहलोत ने अपनी चाल चल दी. है.
दरअसल, राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से चल रही उथल पुथल के बीच आज से विधानसभा सत्र शुरू हो गया है. विधानसभा सत्र के शुरुआत में सीएम गहलोत ने खुद ही विश्वास मत प्रस्ताव पेश कर दिया है. अशोक गहलोत ने दावा किया है कि उनकी सरकार आसानी से बहुमत साबित कर देगी. ऐसा करके गहलोत ने बीजेपी के मसूबों पर पहले ही पानी फेर दिया है, क्योंकि बीजेपी भी अविश्वास मत प्रस्ताव लाने की तैयारी में थी..

Leave a comment