Rajamouli to make film on Ramayana: 'रामायण' की लोकप्रियता से दर्शक हुए भावुक, राजामौली से कर रहे भव्य फिल्म बनाने की अपील, क्या करेंगे दर्शकों का ख्वाब पूरा?

मुंबई: रामायण सीरियल का जब दोबारा प्रसारण हुआ तो इसने लोकप्रियता के कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए. देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में इसने वही लोकप्रियता पाई जो आज से कई साल पहले पाई थी. लेकिन अब रामायण को जिस भव्यता के साथ लोगों ने देखा उसी भव्यता के साथ उसे लोग बड़े पर्दे पर भी देखना चाहते हैं और लोेगों को उम्मीद है कि यह करिश्मा एस. एस. राजमौली ही कर सकते हैं. दरअसल राजामौली की बनाई मूवी बाहुबली को दर्शकों ने भारत की सबसे सफल फिल्म में शुमार कर दिया. फिल्म भले ही साउथ इंडिया में बनी और कई भाषाओं के साथ हिंदी में रिलीज हुई लेकिन पूरे देश के साथ ही आउटसोर्स में भी फिल्म ने भारी कमाई की थी.
बता दें कि लॉकडाउन में दूरदर्शन पर रामायण के प्रदर्शन के बाद उसकी टीआरपी में जबरदस्त उछाल आया है. रामायण को देश में न केवल बड़े-बुजुर्गों बल्कि युवाओं ने भी उतनी ही दिलचस्पी से देखा. हाल ही में 16 अप्रैल को इस शो को पूरी दुनिया में 7.7 करोड़ दर्शक मिले जो कि उस दिन दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो बन गया है. हाल ही इसने गेम आफ थ्रोन्स का भी रिकाॅर्ड तोड़ा है- बड़ी बात तो ये है कि इसके बाद एक बार फिर वह सब कलाकार जो रामायण का हिस्सा रहे और चर्चा में आ गए. बहरहाल अब फैंस को इंतजार है कि यदि बाहुबली के निर्देशक राजामौली इस पर फिल्म बनाएं तो दर्शकों को कुछ नया और भव्य देखने को मिले. दरअसल उन्हें भरोसा है कि रामायण की अदृभुत कथा और उसकी विराट कथाशैली को वे ही परदे पर जीवंत कर सकते हैं.
रामायण पर फिल्म बनाने की अपील
फैंस का मानना है कि आज के दौर में एसएस राजामौली ही एकमात्र ऐसे निर्देशक हैं जो रामायण को बिग स्क्रीन पर उसी तरह दिखा सकते हैं, जैसे टीवी पर रामानंद सागर ने दिखाई. बता दें कि दर्शक जहां उनकी तुलना रामानंद सागर से कर रहे हैं तो अपने-अपने तरीके से रामायण पर फिल्म बनाने की अपील करने लगे हैं. लेकिन राजामौली इसके बाद क्या करते हैं यह भविष्य के गर्त में है. लेकिन यहां हम तो यही कह सकते हैं कि यदि राजामौली रामायण पर फिल्म बनाते हैं तो वह वाकई में देखने लायक होगी. लेकिन अभी तक राजामौली का इस पर कोई बयान नहीं आया है.
Leave a comment