
Rain Alert: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और धर्मशाला जिलों में पांच स्थानों पर बादल फटने से आई अचानक बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में दो लोगों की जान चली गई, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। बाढ़ के तेज बहाव में आठ वाहन और दस छोटे पुल बह गए हैं, साथ ही एक बिजली परियोजना को भी काफी नुकसान हुआ है। दूसरी ओर, उत्तराखंड में केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर भारी भूस्खलन के कारण रास्ता अवरुद्ध हो गया है। इसके अलावा, चीन सीमा को जोड़ने वाली सड़क पर मलबा जमा होने से यातायात पूरी तरह ठप हो गया है।
उत्तराखंड में भूस्खलन से केदारनाथ यात्रा बाधित
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया। केदारनाथ धाम के यात्रा मार्ग पर भूस्खलन से रास्ता बंद हो गया, और चीन सीमा से जुड़ी सड़क पर मलबा जमा होने से यातायात ठप है। मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चंपावत, चमोली, टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में गुरुवार सुबह तक भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी दी है। इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट लागू है।
दिल्ली-यूपी में मानसून का इंतजार
दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में लोग मानसून की बाट जोह रहे हैं। रोज बादल छा रहे हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही, जिससे गर्मी और उमस से परेशानी बढ़ रही है। मौसम विभाग ने आज दिल्ली और यूपी में मानसून पहुंचने की संभावना जताई है, जिससे बारिश हो सकती है और लोगों को राहत मिलेगी।
राजस्थान और मध्य प्रदेश में बारिश का अलर्ट
राजस्थान में मानसून सक्रिय हो गया है, जहां बारां के मांगरोल में 180 मिमी बारिश दर्ज की गई। बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर और उदयपुर में 25-27 जून तक भारी बारिश का अलर्ट है। मध्य प्रदेश में भी अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी है, खासकर भोपाल, सागर, जबलपुर और रीवा जैसे क्षेत्रों में।
Leave a comment