
Railway Recruitment 2024: रेलवे में नौकरी करने का सपना कई लोग देखते हैं और इसके लिए वो जी-जान से तैयारी भी करते हैं। हालांकि ये सरकारी नौकरी पाना इतना आसान नहीं होता। वैसे तो रेलवे में नौकरियां अक्सर निकलती रहती है। फिलहाल रेलवे की तरफ से 1300 से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकाली गई है। दरअसल रेलवे भर्ती बोर्ड पैरामेडिकल कैटेगरी में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अनुसूचना जारी की है।
रेलवे में पैरामेडिकल की भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त से शुरू होगी और आवेदन करने के आखिरी तारीख 16 दिसंबर को निर्धारित की गई है। इस पदा के लिए योग्य उम्मीदवार भारतीय बोर्ड के अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं रेलवे के मुताबिक कुल 20 पोस्ट के लिए 1376 परदे पर भर्तियां जारी की गई है। इनमें नर्सिंग अधीक्षक से लेकर आहार विशेषज्ञ, ऑडियो लॉजिस्टिक, और स्पीच थेरेपिस्ट जैसे कई पद शामिल हैं। सबसे ज्यादा भर्तियां नर्सिंग अधीक्षक के पद जारी की गई है। जिसके लिए कुल 713 पद आरक्षित किए जा चुके हैं। जबकि फार्मासिस्ट के लिए 246 पद। इसके अलावा स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक ग्रेड III लिए 126 पद आरक्षितकिए गए है। इसके अलावा बाकी सभी डिपार्टमेंट में पदों की संख्या 50 से कम है।
ये डिग्री होना जरूरी है
गौरतलब है कि आहार विशेषज्ञ के लिए उम्मीदवारों के पास बीएसई, उसके साथ डाइटेटिक्स में पीजी डिप्लोमा और तीन महीने की इंटर्नशिप या बीएससी होम साइंस और एसएससी होम साइंस की डिग्री होनी जरूरी है। इसके लिए उम्र सीमा 18 से 33 साल रखा गया है। बाकी अन्य पदों के लिए निर्धारित उम्र सीमा खोज नी के लिए रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक साइट पर देख सकते हैं।
Leave a comment