HPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, जारी हुआ भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

HPSC ने निकाली बंपर वैकेंसी, जारी हुआ भर्ती का नोटिफिकेशन, ऐसे करें अप्लाई

HPSC news: हरियाणा लोक सेवा आयोग यानी HPSC  की ओर से असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं। उनके पास आवेदन करने का यह एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 13 जनवरी से शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवार 12 फरवरी, 2026 शाम पांच बजे तक आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 50 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
 
शैक्षणिक योग्यता
 
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने कक्षा दसवीं तक हिंदी या संस्कृत पढ़ी हुई होनी चाहिए।
 
कितना मिलेगा वेतन
 
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर 1,67,800 रुपये प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।
 
एप्लीकेशन फीस
 
असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए दिव्यांग उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस में छूट प्रदान की गई है। इसके अलावा, ईडब्ल्यूएस, हरियाणा राज्य की महिला एससी एवं एसटी उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 250 रुपये निर्धारित की गई है। इसके अलावा, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फीस 1000 रुपये निर्धारित की गई है।
 
आयु-सीमा
 
उम्मीदवारों की आयु की गणना 12 फरवरी, 2026 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।
 
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
 
एचपीएससी में असिस्टेंट इंजीनियर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार यहां बताए गए निम्नलिखित स्टेप्स की मदद से आवेदन कर सकते हैं।
 
 
ऑनलाइन रजिस्ट्रशन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsc. qov.in पर जाकर विजिट करें 
 
अब वेबसाइट के होमपेज पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें 
 
लिंक पर क्लिक करने के मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि को दर्ज करें 
 
इसके बाद जरूरी दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करें 
 
 

Leave a comment