Rail Travel Time Will Be Reduced : अब कम समय में होगा रेल का सफर, दिल्ली से तीन घंटे में चंडीगढ़ पहुंचाएगी प्राइवेट ट्रेन

Rail Travel Time Will Be Reduced : अब कम समय में होगा रेल का सफर, दिल्ली से तीन घंटे में चंडीगढ़ पहुंचाएगी प्राइवेट ट्रेन

नई दिल्ली :अब ट्रेन से सफर करने में  आप अपनी मंजिल तक बहुत ही कम समय में पहुंच जाएंगे. यह प्राइवेट ट्रेंनों से ही संभव होगा. इन ट्रेनों में यात्रा आरामदेह होने के साथ-साथ सफर कम समय में भी पूरा होगा. वहीं इसके मोदी सरकार का देश में हाई स्पीड ट्रेनें पटरी पर उतारने का सपना साकार होता नजर आ रहा है. देश के 109 जिन रूटों पर प्राइवेट पब्लिक पार्टरनशिप पर ट्रेनें दौड़ाने का निर्णय लिया है.

आपको बता दें कि, अब रेल यात्रा से आप कम समय में अपने गंतव्‍य तक पहुंच सकेंगे. हरियाणा और पंजाब के खाते में भी 14 ट्रेनें आएंगी.नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर घटकर महज 3 घंटे रह जाएगा, जबकि नई दिल्ली से अमृतसर तक का सफर साढ़े पांच घंटे का होगा. नई दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर 4 घंटे 10 मिनट का है, जबकि नई दिल्ली से अमृतसर तक का सफर 6:20 मिनट का है.

वहीं इन 14 ट्रेनों में 12 ट्रेनें प्रतिदिन दौड़ेंगी, और अन्य दो ट्रेनें हफ्ते में तीन-तीन दिन अप-डाउन करेंगी. इन ट्रेनों की स्पीड 160 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. हरियाणा व पंजाब से चलने वाली ट्रेनें उत्तर भारत ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के नागपुर तक का सफर तय करेंगी. रेलवे ने 30 हजार करोड़ रुपये का टेंडर अलॉट किया है, जिसमें प्राइवेट कंपनियों की भागीदारी रहेगी.  हरियाणा व पंजाब के खाते में 14 ट्रेनें आएंगी.

Leave a comment