
नई दिल्ली :महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला इमारत गिर गई. वहीं तब से ही राहत और बचाव कार्य जारी है. घटना स्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार मलबे से लोगों को निकाल रही है. अबतक 60 लोगों को बचाया जा चुका है, वहीं 30 से ज्यादा लोगों के अब भी फंसे होने की आशंका है साथ ही गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा गया है.
आपको बता दें कि, महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में एक पांच मंजिला बिल्डिंग गिर गई. इस हादसे में अबतक 1 व्यक्ति के मौत की खबर है. वहीं कल से ही राहत और बचाव कार्य जारी है. पुणे से एनडीआरएफ की टीम रात को ही पहुंच गई. रात भर राहत और बचाव का काम चला. मलबे में अभी 16 लोगों के फंसे होने की आशंका है, जिनकी तलाश की जा रही है. जेसीबी और क्रेन की मदद ली जा रही है.
वहीं मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हादसे पर चिंता जताई और फौरन वहां के विधायक और कलेक्टर निधि चौधरी से बात की. साथ ही गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर इस हादसे को लेकर चिंता जताई और मलबे में फंसे लोगों के लिए प्रार्थना की. उन्होंने सोमवार शाम को कहा था कि महाराष्ट्र के रायगढ़ में एक इमारत का ढहना बेहद दुखद है. एनडीआरएफ के डीजी से बात की है. सभी संभव सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया गया है. सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करते हैं.
महाराष्ट्र के मंत्री अदिति तटकरे और एकनाथ शिंदे ने घटना वाली जगह का दौरा किया है. अदिति तटकरे ने बताया कि, लगभग 60 लोगों को बचाया गया, 25-30 लोगों को अभी भी मलबे में फंसे होने की आशंका है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की तीन टीमें लगातार काम कर रही हैं. अभी तक एक व्यक्ति के मौत की खबर है, जबकि गंभीर रूप से घायलों को इलाज के लिए मुंबई भेजा जा रहा है.
Leave a comment