Rahul Gandhi vedio On India China Conflict : राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, कहा- अर्थव्यवस्था-विदेश नीति में कमजोर हुआ देश

Rahul Gandhi vedio On India China Conflict :  राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला, कहा- अर्थव्यवस्था-विदेश नीति में कमजोर हुआ देश

नई दिल्ली :कांग्रेस नेता राहुल गांधी चीन के साथ हुए विवाद को लेकर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. वहीं अब राहुल गांधी ने भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया और कहा कि,देश आर्थिक और विदेश नीति के मामले में कमजोर हुआ है, इसलिए चीन हमारे खिलाफ आक्रामक हुआ है.

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक वीडियो ट्वीट किया है. वहीं इस वीडियो में राहुल ने सीमा विवाद को लेकर अपनी बात रखी है. राहुल गांधी ने कहा कि, यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि चीन ने सीमा विवाद के लिए यही वक्त क्यों चुना. राहुल ने देश की अर्थव्यवस्था, पड़ोसियों के साथ संबंध और विदेश नीति को लेकर खुलकर अपनी बात रखी.

राहुल ने कहा, अभी भारत की इसमें क्या स्थिति है, जो चीन को ये कदम उठाने की इजाजत मिल गई. ऐसा क्या हो गया कि चीन को विश्वास हो गया कि वो ऐसा कदम उठा सकता है. उन्होंने कहा कि,इस मामले को समझने के लिए कई चीजों को समझना होगा, देश की रक्षा मुख्य रूप से विदेश नीति, अर्थव्यवस्था और लोगों के विश्वास पर टिकी है. लेकिन पिछले 6 साल में इन हर मामलों में देश फेल हुआ है.

उन्होनें आगे कहा कि, पहले हमारा अमेरिका, रूस, यूरोप समेत लगभग हर देश से अच्छे रिश्ते रहते थे. लेकिन आज हमारा रिश्ता सिर्फ व्यापार का रह गया है, रूस के साथ संबंध खराब हुए हैं. पहले नेपाल, भूटान, श्रीलंका हमारे दोस्त थे. पाकिस्तान से अलग सभी पड़ोसी हमारे साथ काम कर रहे थे, लेकिन आज हर कोई हमारे खिलाफ बात कर रहा है.

Leave a comment