'फर्क समझिए सरजी' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज, इंदिरा गांधी की तारीफ की

'फर्क समझिए सरजी' राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज,  इंदिरा गांधी की तारीफ की

Rahul Gandhi news: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत पर भारी टैरिफ लगाने और रूसी तेल खरीद कम करने के बयान के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर अमेरिकी दबाव में ‘‘सरेंडर’’ करने का आरोप लगाया।  राहुल गांधी ने कहा, मैं अब इन भाजपा-आरएसएस के लोगों को बहुत अच्छी तरह जानता हूं। थोड़ा सा दबाव डालो, थोड़ा सा धक्का दो और ये डर के मारे भाग जाते हैं। उन्होंने आगे कहा, जैसे ही ट्रंप ने वहां से इशारा किया, इन्होंने फोन उठा लिया। उन्होंने कहा, 'मोदी जी आप क्या कर रहे हैं?' नरेंद्र ने सरेंडर कर दिया और 'जी हुजूर' कहते हुए नरेंद्र मोदी जी ने ट्रंप के इशारे का पालन किया।' 
 
राहुल ने किया इंदिरा गांधी को याद 
 
 इंदिरा गांधी को याद करते हुए और 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध का जिक्र करते राहुल ने कहा कि उस समय भारत अमेरिकी दबाव के बावजूद मजबूती से खड़ा रहा था। 1971 के युद्ध का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि एक समय भारत ने अमेरिका के दबाव के बावजूद मजबूती से अपना रुख बनाए रखा था। उन्होंने कहा, आपको वह समय याद होगा जब केवल फोन कॉल नहीं आया था- सातवां बेड़ा आ गया था। 1971 के युद्ध में सातवां बेड़ा आया, हथियार आए, एक विमानवाहक पोत आया। तब इंदिरा गांधी जी ने कहा था, 'मुझे जो करना है, मैं करूंगी।' यही फर्क है 
 
 
ट्रम्प ने किया था दावा 
 
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक दिन पहले मंगलवार को कहा था कि पीएम मोदी उनसे ज्यादा खुश नहीं हैं, क्योंकि वॉशिंगटन ने रूसी तेल खरीदने की वजह से दिल्ली पर 50% टैरिफ लगाया है। ट्रम्प ने यह भी कहा- पीएम मोदी खुद मुझसे मिलने आए थे। वह मेरे पास आए और बोले- सर, क्या मैं आपसे मिल सकता हूं? और मैंने कहा- हां।हालांकि ट्रम्प ने यह नहीं बताया कि यह सारी बातचीत कब और कहां हुईं। 
  

Leave a comment