Rahul Gandhi Targets PM Modi On Indian Army : एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को छोड़ सबको है सेना पर विश्वास

Rahul Gandhi Targets PM Modi On Indian Army : एक बार फिर राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी को छोड़ सबको है सेना पर विश्वास

नई दिल्ली:  लद्दाक मे भारत और चीन की सीमा के बीच हुआ विवाद भी शांत नही हुआ है. इस मुद्दे पर विपक्ष की सरकार लगातार सरकार पर निशाने साधती रही है और ये सिलसिला अभी खत्म नही हुआ है. वहीं अब एक बर फिर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मुद्दे पर सरकार को घेरा हैं. उन्होंने कहा है, कि केवल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को छोड़कर, देश के हर नागरिक को भारतीय सेना की क्षमता पर भरोसा है.

आपको बता दे कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, 'हर कोई भारतीय सेना की क्षमता और वीरता पर विश्वास करता है, पीएम को छोड़कर, जिनकी कायरता ने चीन को हमारी जमीन लेने की अनुमति दी है. जिनके झूठ से यह सुनिश्चित होगा कि वे इसे बनाए रखेंगे.  इससे पहले शुक्रवार को राहुल ने ट्वीट कर कहा था कि भारत सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है.

 वहीं राहुल गांधी ने कहा था कि, सरकार लद्दाख मामले में चीनी इरादों का सामना करने से डर रही है. जमीन पर मौजूद सबूत इस ओर इशारा करते हैं कि, चीन खुद को तैयार कर रहा है और अपनी स्थिति मजबूत बना रहा है. प्रधानमंत्री की निजी तौर पर साहस की कमी और मीडिया की चुप्पी के कारण भारत को इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ेगी.

Leave a comment