
नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का अर्थव्यवस्था के मोर्चे पर मोदी सरकार पर वार अभी खत्म नही हुआ है. राहुल गांधी का हमला करना जारी है. गुरुवार को राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपनी वीडियो सीरीज का दूसरा हिस्सा जारी किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी ने नोटबंदी के मसले पर मोदी सरकार को घेरा और इसे गरीबों के खिलाफ वाला फैसला बताया.
आपको बता दें कि, राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अपनी वीडियो सीरीज का दूसरा हिस्सा जारी किया है. राहुल गांधी ने कहा कि, नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीब-किसान-मजदूर पर आक्रमण था. 8 नवंबर की रात 8 बजे पीएम मोदी ने 500-1000 के नोट बंद कर दिए जिसके बाद पूरा देश बैंक के सामने जाकर खड़ा हो गया. राहुल ने पूछा कि क्या इससे काला धन मिटा? क्या लोगों को इससे फायदा हुआ? दोनों का जवाब नहीं है.
वहीं कांग्रेस नेता राहुल ने आरोप लगाया कि, नोटबंदी से सिर्फ अमीरों को फायदा मिला है, आपका पैसा घरों से निकालकर उसका प्रयोग अमीर लोगों का कर्ज माफ कर दिया गया. राहुल ने कहा कि, इसका दूसरा मकसद था वो जमीन साफ करने का था. देश का असंगठित क्षेत्र कैश पर काम करता है, नोटबंदी से कैशलेस इंडिया चाहते थे, अगर ऐसा होगा तो ये क्षेत्र ही खत्म हो जाएगा. इसलिए इसकी वजह से किसान, मजदूर, छोटे कारोबारियों को इससे नुकसान हुआ है. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि छोटे कारोबारी बिना कैश के नहीं जी सकते हैं. हमें नोटबंदी के इस आक्रमण को पहचानना होगा और देश को इसके खिलाफ लड़ना होगा.
Leave a comment