Rahul Gandhi On Modi Govt : राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोरोना के आंकड़े 20 लाख के पार, गायब है मोदी सरकार

Rahul Gandhi On Modi Govt :  राहुल गांधी का मोदी सरकार पर निशाना, कहा- कोरोना के आंकड़े 20 लाख के पार, गायब है मोदी सरकार

नई दिल्ली :देश में कोरोना के केस बढ़ते ही चले जा रहे है. भारत में कोरोना के मामले 20 लाख को पार कर गए है. वहीँ अब इसी बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के उपर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा.,'20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'.

आपको बता दें कि, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोरोना के बढ़ते मामलों के ऊपर मोदी सरकरा पर निशाना साधा है. राहुल ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 20 लाख का आंकड़ा पार, गायब है मोदी सरकार'. वहीं इससे पहले 17 जुलाई को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया था,जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इसी रफ्तार से कोरोना वायरस फैला तो 10 अगस्त तक 20 लाख से अधिक लोग संक्रमित होंगे. इस मसले पर सरकार को ठोस और नियोजित कदम उठाने चाहिए.

वहीं जब 17 जुलाई को राहुल गांधी ने ये ट्वीट किया था तब देश में 10 लाख कोरोना केस का आंकड़ा पार हुआ था. अब राहुल गांधी की बात सही साबित हुई, 8 अगस्त को ही कोरोना वायरस का आंकड़ा 10 लाख को पार कर गया है. बता दें कि, कोरोना वायरस के फैलने की रफ्तार काफी तेज हो गई है. पिछले कई दिनों में हर रोज 50 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में 62 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 20.25 लाख पहुंच गई है.

Leave a comment